Amitabh Bachchan का 'Chehre' लुक मचा रहा धमाल, जानिए कब आएगा ट्रेलर
Zee News
सामने आया 'चेहरे' (Chehre) में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का ऑफिशियल लुक, नए पोस्टर के साथ महानायक ने बताया कि कब आएगा फिल्म का ट्रेलर
नई दिल्ली: बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की आगामी मनोवैज्ञानिक फिल्म 'चेहरे' (Chehre) का सोमवार को ऑफिशियल पोस्टर सामने आ गया है. फिल्म का ट्रेलर 18 मार्च को रिलीज होगा और फिल्म के 9 अप्रैल को रिलीज होने की उम्मीद है. इस फिल्म में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) भी हैं. T 3843 - Adaalaton mein justice nahi judgement hota hai, insaaf nahi faisla hota hai. out on 18th March! आधिकारिक पोस्टर में बिग बी का लुक जबरदस्त है. काली कैप, चश्मे और सॉलिड ब्लैक फ्रेम में उनका क्लोज-अप फोटो काफी इंटेंस लुक लिए हुए है. दोनों अभिनेताओं इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने सोशल मीडिया के जरिए ट्रेलर रिलीज की तारीख बताई है. साथ ही उन्होंने फिल्म का पोस्टर साझा किया है, जिसमें केवल अमिताभ बच्चन हैं.More Related News