Amazon Prime Video का सब्सक्रिप्शन आधे दाम पर ले सकते हैं, जानिए कैसे
AajTak
Amazon Prime Video अपने प्लान लेने पर 50 परसेंट का कैशबैक दे रहा है. ये ऑफर सिर्फ सालभर या तीन महीने के प्लान लेने पर वैलिड होगा. इसके अलावा ये प्लान लेने पर एक और कंडीशन शामिल है.
Amazon Prime Video अपने प्लान लेने पर 50 परसेंट का कैशबैक दे रहा है. ये ऑफर सिर्फ सालभर या तीन महीने के प्लान लेने पर वैलिड होगा. इसके अलावा ये प्लान लेने पर एक और कंडीशन शामिल है. ये प्लान सिर्फ युथ के लिए है. इस प्लान को लेने के लिए आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा और 25 साल से कम होनी चाहिए. Amazon Prime के सालभर का सब्सक्रिप्शन चार्ज 999 रुपये है. ये प्लान लेने पर आपको 500 रुपये का कैशबैक मिलेगा. तीन महीने प्लान की कीमत 329 रुपये है. इसपर 165 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है. 50 परसेंट कैशबैक लेने के लिए आपको पहले सब्सक्रिप्शन के पूरे पैसे देने होंगे. इसके बाद आपको ईमेल या मैसेज आएगा. इसके जरिए आपको अपनी उम्र को वेरिफाई करने को कहा जाएगा. इसके लिए आपसे कुछ डाक्यूमेंट्स मांगे जा सकते हैं ताकि आपके उम्र को वेरिफाई किया जा सकें.More Related News