![Amazon Great Indian Festival सेल का बंपर ऑफर, Sony के 65-इंच के Smart TV पर पाएं 83 हजार की छूट](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/10/16/946929-sony.jpg)
Amazon Great Indian Festival सेल का बंपर ऑफर, Sony के 65-इंच के Smart TV पर पाएं 83 हजार की छूट
Zee News
अमेजन (Amazon) की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (Great Indian Festival) में सोनी (Sony) के 65-इंच के स्मार्ट टीवी पर आपको इस समय 83 हजार रुपये की छूट मिल रही है. बैंक ऑफर्स, कैशबैक के मौके और नो-कॉस्ट ईएमआई के ऑप्शन भी इस डील का हिस्सा हैं.
नई दिल्ली. 13 अक्टूबर से ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन (Amazon) पर उनकी सालाना सेल द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (The Great Indian Festival) चल रही है. पूरे महीने चलने वाली इस सेल में आपको कई सारे ऑफर और डिस्काउंट के मौके मिल रहे हैं जिससे आप अपने पसंद के प्रोडक्ट्स को कम कीमत पर घर लेकर जा सकते हैं. आज हम एक ऐसे ही ऑफर की बात कर रहे हैं जो Sony के 65-इंच के स्मार्ट टीवी पर चल रहा है.
अगर आप एक अच्छा स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको बता दें कि Sony Bravia (65-इंच) 4K Ultra HD Smart LED Google TV को आप 44% की छूट पर खरीद सकते हैं. 1,79,900 रुपये की कीमत वाले इस टीवी को आप 99,990 रुपये में घर लेकर जा सकते हैं. इतना ही नहीं, अगर आप इसका पेमेंट ऑनलाइन यानी कार्ड से करते हैं, तो आपको 3,500 रुपये की छूट और मिल रही है. इस तरह कुल मिलाकर इस टीवी पर आपको 83,410 रुपये की छूट मिल रही है.