Amazon दे रहा है 30,000 रुपये जीतने का बंपर मौका, आज करना होगा ये आसान काम
AajTak
Amazon Quiz Answers for 26 June 2022: Amazon Daily Quiz के जरिए आप बंपर इनाम Amazon Pay Balance में जीत सकते हैं. यहां इसका पूरा तरीका बता रहे हैं.
Amazon Quiz के जरिए आप आज यानी 26 जून 2022 को 30 हजार रुपये जीत सकते हैं. इसके लिए आपको बस पांच आसान सवालों के सही जवाब देने हैं. Amazon डेली यूजर्स को इनाम जीतने का मौका देता है. आज के Amazon Daily Quiz की शुरुआत हो गई है.
ये Daily Quiz आज रात 12 बजे तक चलेगा. यानी आप आज रात तक इस क्विज में हिस्सा ले सकते हैं. हालांकि, विनर की घोषणा कल की जाएगी. Amazon क्विज के विनर को लकी ड्रॉ के जरिए सेलेक्ट किया जाता है.
Amazon Quiz को केवल ऐप के जरिए ही एक्सेस किया जा सकता है. Amazon ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. ऐप डाउनलोड होने के बाद आप फन सेक्शन में जाकर डेली क्विज खेल सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- गजब का फीचर! WhatsApp पर बिना टाइप किए भेज सकेंगे मैसेज, Android फोन में काम करती है ट्रिक
यहां पर आपको आज के सभी सवाल और उसके सही जवाब बता रहे हैं. इन जवाब को देकर आप भी इनाम जीतने के लिए एलिजिबल हो सकते हैं. अगर आप विनर बनते हैं तो आपके Amazon Pay Balance में इनाम की राशि दी जाएगी.
1. The top 2 ranked players in the ATP rankings are set to miss which Grand Slam this year, since ATP rankings were introduced in 1973?
Delhi Pollution: सर्द मौसम की शुरुआत होने के साथ ही दिल्ली की हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है. आलम यह है कि नवंबर के मध्य में ही दिल्ली में धुंध की एक मोटी परत छा गई है, जिससे लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है. लोगों को सांस लेने में समस्या से लेकर गले में जलन तक की परेशानी से जूझते हुए देखा जा रहा है.
Redmi A4 5G Launch in India: Xiaomi के सस्ते फोन Redmi A4 5G को खरीदते हुए आपको सावधान रहने की जरूरत है. ये फोन 5G सपोर्ट के साथ तो आता है, लेकिन इस पर आपको Airtel 5G का सपोर्ट नहीं मिलेगा. कंपनी ने लॉन्च इवेंट में तो इस बारे में जानकारी नहीं दी थी, लेकिन स्पेक्स पेज पर एक छोटी डिटेल जरूर दी है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
UP Police Recruitment Scam: यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने 2020-21 में सब-इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर और अग्निशमन अधिकारी के पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की थी. जांच में सामने आया कि सात अभ्यर्थियों ने अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर सॉल्वर गैंग की मदद से अपनी जगह सॉल्वर गैंग के डमी कैंडिडेंट्स को बैठाया था.
Hyundai Ioniq 9 साइज में काफी बड़ी है और कंपनी ने इसके केबिन में बेहतर सीटिंग अरेंजमेंट के साथ इसके व्हीलबेस को भी लंबा बनाया है. इसमें थर्ड-रो (तीसरी पंक्ति) में पीछे की तरफ घूमने वाली सीट दी गई है. इसके अलाव ये कार व्हीकल टू लोड (V2L) फीचर से भी लैस है, जिससे आप दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को भी पावर दे सकते हैं.
इस प्रक्रिया की सफलता की जांच करने के लिए पहले मॉक टेस्ट का आयोजन किया जाएगा. मॉक टेस्ट में चार अलग-अलग पारियों में 400 स्टूडेंट्स को बुलाया जाएगा, और इसके लिए छात्रों को 23 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा. अगर यह टैबलेट बेस्ड टेस्ट प्रक्रिया सही तरीके से आयोजित होती है, तो भविष्य में कर्मचारी चयन बोर्ड की छोटी भर्ती परीक्षाओं के लिए भी टैबलेट मोड पर परीक्षा आयोजित करने की योजना बनाई जाएगी.
गुड़गांव की सबसे महंगी सोसायटी ‘द कैमिलियास’ में फ्लैट का मालिक होना एक स्टेटस सिंबल माना जाता है. यहां रहना हर किसी का सपना होता है, लेकिन भारत में शायद 0.1% लोग ही इस सपने को पूरा करने की क्षमता रखते हैं. फिर भी, आम लोगों के मन में हमेशा यह सवाल रहता है कि आखिर करोड़ों के इन फ्लैट्स का अंदरूनी नजारा कैसा होता है.