
Alisha Chinai Birthday: एक के बाद एक हिट देने के बावजूद कजरारे गाने के लिए मिले 15 हजार रुपये
Zee News
56 वर्षीय अलीशा चिनॉय (Alisha Chinai) आज अपना जन्मदिन मना रही है. अलीशा ने बतौर सिंगर कई हिट गाने दिए जिसमें 'मेड इन इंडिया' (Made In India) और 'कजरारे' (KajraRe) बेहद अहम हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक सुपरहिट गाने के लिए अलीशा को मात्र 15 हजार रुपये मिले थे.
नई दिल्ली: फेमस इंडियन पॉप और प्लेबैक सिंगर अलीशा चिनॉय (Alisha Chinai) के गाने अपने समय के सुपरहिट नंबर रहे हैं. मेड इन इंडिया से देश में धमाल मचाने वाली इस सिंगर का आज यानी गुरुवार को जन्मदिन है. 18 मार्च 1965 में पैदा हुई अलीशा ने एक से बढ़कर एक गाने गाए जिसमें 'कजरारे' (KajraRe) भी शामिल है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस गाने के लिए उन्हें मात्र 15000 रुपये दिए गए थे. अलीशा (Alisha Chinai Singing) ने अपने गायकी के सफर की शुरुआत 1985 में 'जादू' एल्बम से की थी. यह एल्बम बेहद पसंद किया गया था. इसके बाद अलीशा 90 के दशक में एक के बाद एक हिट सॉन्ग देकर क्वीन ऑफ इंडीपॉप (Queen of Indipop) के नाम से मशहूर हो गई थीं. हर जुबान पर इनका गाया ‘मेड इन इंडिया’ (Made in India) गाना चढ़ गया था. फिल्म 'बंटी और बबली' फिल्म का जबरदस्त हिट आइटम नंबर 'कजरारे' (KajraRe) अलीशा ने ही गाया है.More Related News