
Alia-Ranbir Wedding: शादी की फोटोज के लिए बेकरार फैंस, जानें कब तक आएंगी तस्वीरें
AajTak
सुबह से ही रणबीर के घर वास्तु में गणेश पूजन की तैयारियां हो रही थीं. दोपहर होते होते में कपूर फैमिली के खास मेहमानों के पहंचने का सिलसिला शुरु हो गया. रणबीर की मां नीतू कपूर के साथ उनकी बुआ रीमा जैन, बहन रिद्धिमा कपूर साहनी और रणबीर की भांजी समायरा फंक्शन में हिस्सा लेने पहुंचे. शादी की रस्में तो शुरू हो चुकी हैं लेकिन फैंस को उनके फोटोज का इंतजार है. आलिया और रणबीर के फैंस जल्द से जल्द उनकी शादी की फोटोज चाहते हैं. कुछ फैंस तो उनके घर के बाहर भी पहुंचे हैं ताकि वो न्यूली वेडेड कपल की पहली झलक देख पाएं.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.