
Alia Bhatt's Darlings First Review: '5 स्टार फिल्म है, मिस न करें', Karan Johar ने डार्लिंग को बताया सॉलिड मूवी
AajTak
Darlings First Review: करण जौहर ने आलिया भट्ट की डार्लिंग फिल्म देख ली है और दर्शकों को फिल्म का रिव्यू भी दे दिया है. करण ने फिल्म के पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- एक सेंसिटिव टॉपिक के साथ ह्यूमर को बैलेंस करना अपने आप में एक बड़ी चुनौती है और...
Alia Bhatt's film Darlings First Review: बॉलीवुड डीवा आलिया भट्ट की फिल्म डार्लिंग की जबरदस्त चर्चा है. अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिल जीतने वाली आलिया इस फिल्म से बतौर प्रोड्यूसर अपनी नई जर्नी शुरू कर रही हैं. डार्लिंग फिल्म 5 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है और रिलीज से पहले ही करण जौहर ने फिल्म का फर्स्ट रिव्यू दे दिया है.
कैसी है डार्लिंग फिल्म?
करण जौहर ने आलिया भट्ट की डार्लिंग फिल्म देख ली है और दर्शकों को फिल्म का रिव्यू भी दे दिया है. करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर डार्लिंग के पोस्टर शेयर किए हैं. करण ने डार्लिंग फिल्म को प्रोड्यूस करने के आलिया भट्ट के फैसले को ब्रेव बताया है. प्रोजेक्ट को ग्रीन सिग्नल देने के लिए करण ने शाहरुख खान और गौरी खान की भी तारीफ की है.
करण ने फिल्म के पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- एक सेंसिटिव टॉपिक के साथ ह्यूमर को बैलेंस करना अपने आप में एक बड़ी चुनौती है. करण जौहर ने आलिया भट्ट की डार्लिंग को एक सॉलिड फिल्म बताया है. करण के मुताबिक, डार्लिंग खुद से जोड़कर रखती है.
करण ने स्टार्स को बताया फैंटास्टिक
करण जौहर ने फिल्म की स्टारकास्ट आलिया भट्ट, शेफाली शाह, विजय वर्मा, रोशन मैथ्यू के काम की तारीफ करते हुए उन्हें फैंटास्टिक बताया है. करण का कहना है कि एक फिल्म में इतने शानदार एक्टर्स की कास्टिंग को उन्होंने लंबे समय बाद देखा है. करण ने अपनी बेबी गर्ल आलिया को डार्लिंग जैसी फिल्म से प्रोड्यूसर के तौर पर अपनी जर्नी शुरू करने के फैसले को ब्रेव बताया है. इसी के साथ फिल्म की डायरेक्टर Jasmeet K Reen के काम को भी काफी सराहा है. जसमीत डार्लिंग फिल्म से डायरेक्टर के तौर पर अपना डेब्यू कर रही हैं.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.