Alia Bhatt ने खूब की Siddharth Malhotra की तारीफ, कहा- 'तुम खास थे यार'
Zee News
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) ने एक साथ अपना फिल्मी करियर शुरू किया था. इन दोनों के बीच रिलेशनशिप होने की भी खबर आई थी लेकिन समय के साथ दोनों की राहें अलग हो गईं. एक बार फिर आलिया ने इस दोस्त को हवा दी है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने हाल ही में अपने पुराने और खास दोस्त सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) की खूब तारीफ की है. आलिया और सिद्धार्थ कभी काफी करीब हुआ करते थे. लेकिन समय के साथ दोनों में दूरियां आ गईं. सालों बाद आलिया का यूं तारीफ करना उनके रिश्ते में एक नई चमक ला सकता है. आलिया (Alia Bhatt Instagram) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने पुराने स्पेशल फ्रेंड सिद्धार्थ के लिए पोस्ट साझा की और एक लंबा नोट लिखा. उन्होंने लिखा, 'देखना चाहिए! इस फिल्म ने मुझे हंसाया और रुलाया और सब कुछ. ' आगे सिद्धार्थ की तारीफ करते हुए उन्होंने लिखा, '@sidmalhotra तुम बहुत खास थे यार! और @kiaraaliaadvani माय ब्यूटीफुल, आप वास्तव में बस चमक रहे हैं! पूरी टीम और पूरी कास्ट को बधाई. इतनी प्यारी फिल्म !!!!!'More Related News