
Alia Bhatt के साथ रोमांस करता दिखाई देगा ये टीवी एक्टर, Bollywood Debut की है तैयारी
Zee News
टीवी एक्टर पार्थ समथान (Parth Samthaan) जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं. पार्थ बड़े पर्दे पर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ नजर आएंगे और इस बात की जानकारी उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में दी.
नई दिल्ली: टीवी जगत के मशहूर एक्टर पार्थ समथान (Parth Samthaan) जल्द ही अब अपनी एक्टिंग का जलवा बड़े पर्दे पर दिखाने वाले हैं. पार्थ के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं और उनका बॉलीवुड डेब्यू इसी बात की ओर पक्का इशारा करता है कि उनका टाइम अब आने वाला है. पार्थ एक जानी-मानी एक्ट्रेस के साथ बड़े पर्दे पर कदम रखने वाले हैं. हाल ही में पार्थ ने अपने इंटरव्यू में कहा है कि वह जल्द ही आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ एक फिल्म में दिखेंगे. साथ ही उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया है कि इस फिल्म की शूटिंग वह इसी साल शुरू करने वाले हैं. पार्थ अपनी इस फिल्म के लिए बहुत उत्साहित हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल फिल्म अपने प्री-प्रोडक्शन में है.More Related News