
Alia Bhatt की मेहंदी आज, दीपिका-कटरीना ने हाथों में लगवाया था खास डिजाइन, खूब चढ़ा रंग
AajTak
कटरीना कैफ की मेहंदी बेहद खास थी. उनकी मेहंदी राजस्थान के सोहत से तोहफे में मिली थी. अपनी हथेली की अनामिका उंगली पर कटरीना ने विक्की का नाम सजाया था. सेरेमनी से जब मेहंदी फ्लॉन्ट करते विक्की और अपनी बहनों के साथ कटरीना की तस्वीरें सामने आई तो बस निगाहें टिकी ही रह गई.
More Related News

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.