Alia Bhatt की भांजी हुई इतनी बड़ी, पोल डांस देख पूछ रहे लोग- 'डेब्यू कब है?'
Zee News
आपको बता दें कि हम बात कर रहे हैं आलिया की कजिन और एक्ट्रेस स्माइली सूरी (Ssmilly Suri) की बेटी करीना सूरी (Karina Suri) की, जो अपनी मां की तरह ही जबदर्स्त पोल डांसर बन चुकी हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का हर कोई दीवाना है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्यूट सी आलिया भट्ट की भांजी की क्यूटनेस उन्हें भी मात देती है. उनका पोल डांस वीडियो (Pole Dance VIDEO) देखकर आप भी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे. आप सोच रहे होंगे कि अचानक से आलिया की कौन सी भांजी आ गई. तो आपको बता दें कि हम बात कर रहे हैं आलिया की कजिन और एक्ट्रेस स्माइली सूरी (Ssmilly Suri) की बेटी करीना सूरी (Karina Suri) की, जो अपनी मां की तरह ही जबर्दस्त पोल डांसर बन चुकी हैं. स्माइली सूरी (Ssmilly Suri) ने ही इंस्टाग्राम पर अपनी क्यूट बेटी करीना सूरी (Karina Suri) का ये डांस वीडियो शेयर किया है. स्माइली की तरह ही उनकी बेटी भी काफी खूबसूरत हैं और कर्ली हेयर्स उनकी खूबसूरती को बढ़ा रही है. करीना का डांस देखकर लग रहा है कि वह काफी साल से इस डांस पर फोकस कर रही हैं. देखिए ये वीडियो...More Related News