
Alia Bhatt की फिल्म Gangubai Kathiawadi की रिलीज़ डेट का हुआ ऐलान, जानिए क्या है असल कहानी
Zee News
फिल्म गूबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ट और अजय देवगन (Ajay Devgan) मेन रोल में नज़र आएंगे। अगर बात करें फिल्म की रिलीज़ डेट की तो यह फिल्म 6 जनवरी 2022 को रिलीज़ होने वाली है।
नई दिल्ली: महाराष्ट्र (Maharashtra) में सिनेमाघरों को खोले जाने का आदेश जारी कर दिया गया है। जिसके बाद से फिल्म मेकर्स फिल्मों का ऐलान किए जा रहे हैं। हाल ही में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) की रिलीज़ल डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। इस फिल्म को संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने डायरेक्ट किया है।
फिल्म गूबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ट और अजय देवगन (Ajay Devgan) मेन रोल में नज़र आएंगे। अगर बात करें फिल्म की रिलीज़ डेट की तो यह फिल्म 6 जनवरी 2022 को रिलीज़ होने वाली है। आपको बता दें फिल्म को लेकर पहले खबरें थी कि यह दीवाली पर रिलीज़ की जाएगी, लेकिन अब मेकर्स ने इसे जनवरी में रिलीज़ करने का फैसला किया है।