
Alert: मार्केट में बढ़ रही फेक प्रोडक्ट्स की घुसपैठ, 2.5 लाख करोड़ से ज्यादा का है नकली सामान का बाजार
AajTak
Fake Products Market: अलग-अलग सेक्टर्स की बात करें तो 31 फीसदी के साथ नकली उत्पादों के मामले में कपड़ों का सेगमेंट पहले नंबर पर आता है. इसके बाद 28 फीसदी के साथ FMCG और 25 फीसदी के साथ ऑटोमोटिव का नंबर आता है.
देश में नकली सामानों (Fake Products) की घुसपैठ लगातार बढ़ती जा रही है. हाल ही में सरकार ने गोल्ड (Gold) और मोबाइल (Mobile) की स्मगलिंग रोकने के लिए कड़े कदम उठाए हैं. लेकिन नकली सामानों को रोकने के लिए अभी तक कोई असरदार योजना अमल में नहीं आई है. ऐसे में इस बार के बजट (Budget-2023) में सरकार से उम्मीद है कि वो देश की अर्थव्यवस्था (Indian Economy) को नुकसान पहुंचाने वाले इस गंभीर खतरे के लिए कोई उपयुक्त कदम उठाएगी.
2.6 लाख करोड़ का है 'नकली' का बाजार ये खतरा कितना बड़ा है इसका अनुमान क्रिसिल (Crisil) और आथेंटिकेशन साल्यूशन प्रोवाइडर्स एसोसिएशन की रिपोर्ट से लगाया जा सकता है. इनके मुताबिक देश में बेचे जाने वाले सभी उत्पादों में से 25 से 30 फीसदी नकली होते हैं. 2019-20 में नकली सामानों का बाजार 2.6 लाख करोड़ रुपये का था और ये लगातार बढ़ता जा रहा है. नकली सामानों की सबसे ज्यादा समस्या कपड़ों और एफएमसीजी के सेक्टर (FMCG Sector) में है. इसके बाद फार्मा (Pharma), आटोमोटिव (Automative) और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (Consumer Durables) में भी नकली सामानों की समस्या है.
फेक मार्केट में नकली कपड़ों का बोलबाला! अगर अलग-अलग सेक्टर्स की बात करें तो 31 फीसदी के साथ नकली उत्पादों के मामले में कपड़ों का सेगमेंट पहले नंबर पर आता है. इसके बाद 28 फीसदी के साथ FMCG और 25 फीसदी के साथ ऑटोमोटिव का नंबर आता है. जहां ग्राहकों को खरीदारी करते समय नकदी उत्पाद मिल जाते हैं. इसके अलावा भी कई ऐसे सेगमेंट्स हैं, जहां पर नकली प्रोडक्ट्स की समस्या सबपर भारी पड़ती है. इनमें फार्मास्यूटिकल्स 20 फीसदी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 17 परसेंट और एग्रोकेमिकल्स 16 फीसदी नकली सामानों के साथ शामिल है.
जागरुकता के अभाव से मिल रहा सपोर्ट एक समस्या यहां पर जागरुकता की भी है. रिपोर्ट के मुताबिक, कम से कम 27 फीसदी ग्राहक इस बात से अनजान हैं कि जो प्रॉडक्ट्स वे खरीद रहे हैं, वो असल में नकली है. हालांकि, 31 फीसदी लोग जानते हुए या फिर परख करते हुए नकली सामान खरीद लेते हैं. इस रिपोर्ट में जिन 12 शहरों को शामिल किया गया है, उनमें दिल्ली, आगरा, जालंधर, मुंबई, अहमदाबाद, जयपुर, इंदौर, कोलकाता, पटना, चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद शामिल हैं.
जीरा से खाद्य तेल तक नकली की घुसपैठ क्रिसिल मार्केट इंटेलिजेंस एंड एनालिटिक्स (Crisil Market Intelligence And Analytics) के मुताबिक नकली सामान केवल लग्जरी प्रोडक्ट्स तक सीमित नहीं है. हर घर की रसोई में रोजाना इस्तेमाल होने वाले जीरे से लेकर खाना पकाने के तेल और बच्चों की देखभाल के सामान से लेकर दवाओं तक नकली सामानों की घुसपैठ लगातार बढ़ती जा रही है.

साइबर स्कैमर्स पर बड़ा एक्शन लेते हुए सरकार ने कई हजार WhatsApp नंबर और Skype ID को ब्लॉक कर दिया है. ये जानकारी राज्यसभा में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि सरकार और सरकारी एजेंसियों ने लोगों को साइबर स्कैमर्स से बचाने के लिए क्या-क्या प्रयास किए और कितने हजार लोगों की रकम को बचाया.

Holika Dahan 2025 Muhurat: होलिका दहन पर आज सिर्फ इतने मिनटों का ही मुहूर्त, जानें पूजन विधि और उपाय
Holika Dahan 2025 muhurat: 13 मार्च यानी आज होलिका दहन किया जाएगा. होलिका दहन में तिथि, भद्रा और शुभ मुहूर्त का विशेष ध्यान रखा जाता है. लेकिन होलिका दहन पर आज सुबह 10 बजकर 35 मिनट से रात 11 बजकर 26 मिनट तक भद्रा का साया रहने वाला है. होलिका दहन का शुभ मुहूर्त आज रात 11 बजकर 26 मिनट से शुरू होगा और 14 मार्च को रात्रि में 12 बजकर 30 मिनट पर मुहूर्त का समापन होगा.

Jharkhand constable Running rule changed: झारखंड सरकार ने सिपाही भर्ती में 10km दौड़ का नियम हटाने का फैसला लिया है. पिछली बहाली के दौरान 12 से ज्यादा मौत हुई थी जिससे हड़कंप मच गया था जिसे सरकार के खिलाफ विपक्ष ने बड़ा मुद्दा बनाया था. सरकार पर चुनाव से पहले आरोप लगे थे कि युवाओं को नौकरी बांटने के बजाय मौत बांटा जा रही है.

Realme Holi Sale में कई स्मार्टफोन्स पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है. कंपनी बजट और प्रीमियम दोनों ही फोन्स पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है. अगर आप नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो इस सेल को देख सकते हैं. इसमें आपको EMI पर फोन से लेकर कूपन, बैंक डिस्काउंट और दूसरे ऑफर्स मिल रहे हैं. आइए जानते हैं सेल की डिटेल्स.

14 मार्च को साल का पहला चंद्रग्रहण लगने जा रहा है. इस बार चंद्रग्रहण के दिन होली का संयोग भी बनने जा रहा है. साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 14 मार्च, शुक्रवार को सुबह 9 बजकर 27 मिनट से शुरू होगा और समापन दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर होगा. तो चलिए जानते हैं साल का पहला चंद्र ग्रहण भारत में दिखेगा या नहीं. देखिए.

Vivo Upcoming Phones: वीवो भारतीय बाजार में जल्द ही नए डिवाइसेस को लॉन्च कर सकता है. कंपनी के नए स्मार्टफोन्स अल्ट्रा प्रीमियम कैटेगरी के होंगे, जिनकी कीमत 1 लाख रुपये के आसपास हो सकती है. हालांकि, ब्रांड ने आधिकारिक रूप से इन फोन्स की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. कंपनी X200 Ultra और X200 Mini को लॉन्च कर सकती है.