
Akshaye Khanna और Raveena Tandon पहली बार आए साथ, इस सीरीज में हुई एंट्री
Zee News
इस सीरीज में दोनों किरदारों के बीच के हाई वोल्टेज ड्रामा और पावर का टकराव देखने को मिलने वाला है.
नई दिल्ली: 90's के दशक की सुपरस्टार 'मस्त मस्त' गर्ल रवीना टंडन (Raveena Tandon) और अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) पहली बार डायरेक्टर विजय गुट्टे की वेबसीरीज 'Legacy' में एक दूसरे का आमना-सामना करते नजर आएंगे. पहली बार अभिनय के इन दो दिग्गजों को एक साथ, एक मंच पर देखना काफी एक्साइमेंट वाला होगा. हमारी सहयोगी वेबसाइट DNA की खबर के अनुसार इस सीरीज में दोनों किरदारों के बीच के हाई वोल्टेज ड्रामा और पावर का टकराव देखने को मिलने वाला है. इन दोनों के बीच की इस फाइट को दिखाने के लिए और विश्व भर के दर्शकों तक इस ड्रामा सीरीज को पहुंचाने के लिए वेबसीरीज की शूटिंग कई देशों में हो चुकी है.More Related News