
Akshay Kumar की फैमिली में छाई उदासी, नहीं रहा एक्टर का डॉगी Cleo
AajTak
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने अपना प्यार सा डॉगी Cleo खो दिया है. डॉगी की मौत से अक्षय और उनकी फैमिली काफी उदास है. एक्टर ने अपनी पोस्ट में डॉगी को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है.
एक्शन किंग अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को जितना प्यार फिल्मों और एक्टिंग से है, उतना ही वो अपनी फैमिली के करीब भी हैं. अक्षय जब भी फ्री होते हैं तो वो अपना ज्यादा से ज्यादा समय अपनी फैमिली के साथ स्पेंड करके उसे यादगार बनाते हैं. फैमिली मैन होने के साथ अक्षय एक डॉग लवर भी हैं. अक्षय अक्सर ही अपने डॉगी संग फोटोज शेयर करके उसके लिए अपने प्यार को एक्सप्रेस करते थे. लेकिन दुख की बात ये है कि अक्षय का प्यारा सा डॉगी हमेशा के लिए उनसे दूर हो गया है.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.