
Akshara Singh Video: अक्षरा सिंह ने बताया राज, क्यों आजकल रहती हैं खोई-खोई गुमसुम!
Zee News
Akshara Singh Video Viral: अक्षरा सिंह के अफेयर की बात हर तरफ मीडिया में रहती है लेकि बहुत कम लोगों को पता है कि उनकी आंखों में कौन है और वो किसके लिए आजकल खोई-खोई रहती हैं.
नई दिल्ली: अक्षरा सिंह की फैन फॉलोइंग भोजपुरी इंडस्ट्री में अच्छी खासी है. ऐसे में एक्ट्रेस हर बार अपने अंदाज से सनसनी मचा ही देती हैं. हाल ही में अक्षरा सिंह की तबाही लुक्स ने सबका दिल जीता है. ऐसे में एक कमाल की वीडियो में अक्षरा सिंह ने जिंदगी का सबसे बड़ा राज खोला है.
अक्षरा सिंह ने इस विीडयो में पिंक जाली का टॉप पहना है. इस जालीदार टॉप के नीचे अक्षरा सिंह ने ब्लू कलर का क्रॉप टॉप पहना हुआ था. ऐसे में सबसे खास अक्षरा सिंह का क्लासी आई मेकअप और इयररिंग्स थे. डायमंड इयररिंग्स के साथ बालों पर भी डायमंड बेहद खूबसूरत शआइन कर रहे थे.
More Related News