
Akshara Singh का नया भोजपुरी गाना Kitkat Jawani हुआ रिलीज, गाना चंद मिनट में हुआ वायरल
Zee News
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की हरफनमौला कलाकार अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का नया गाना 'किटकैट जवानी' (Kitkat Jawani) हाल ही में रिलीज हुआ है, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) अपनी एक्टिंग के लिए ही नहीं बल्कि मधुर आवाज के लिए भी जानी जाती हैं. अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का नया गाना 'किटकैट जवानी' (Kitkat Jawani) हाल ही में रिलीज हुआ है, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. हरफनमौला अदाकारा व सिंगर अक्षरा सिंह (Akshara Singh) एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं. वजह है उनका नया गाना 'किट कैट जवानी', जिसने भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में आग लगा दी है. गाने का टाइटल बेहद सेंसेशनल है और गाना भी उतना ही मजेदार है. इस गाने में प्यार की मिठास चॉकलेट फ्लेवर में अक्षरा (Akshara Singh) लेकर आई हैं. अक्षरा (Akshara Singh) का यह गाना नव भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है.More Related News