Ajinkya Rahane World Cup Team: अजिंक्य रहाणे अब वर्ल्ड कप के लिए भी तैयार! इस कारण मिल सकती है जगह
AajTak
IPL 2023 में दमदार प्रदर्शन करने के साथ ही स्टार प्लेयर अजिंक्य रहाणे ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 के फाइनल में जगह बनाई है. उन्हें टीम इंडिया में चुना गया है. मगर अब इसकी संभावना भी बढ़ गई है कि साल के आखिर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की टीम में भी उन्हें जगह मिल सकती है. जानिए क्या हैं इसके कारण...
Ajinkya Rahane World Cup Team: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 के फाइनल के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. टीम में स्टार प्लेयर अंजिक्य रहाणे की वापसी हुई है. रहाणे की ये शानदार वापसी IPL 2023 में किए गए उनके दमदार प्रदर्शन के दम पर कही जा सकती है.
रहाणे की 15 महीने बाद टीम में वापसी हुई है. श्रेयस अय्यर के चोट ने के कारण टीम से बाहर हैं. अय्यर ने हाल ही में ब्रिटेन में पीठ का ऑपरेशन करवाया है. ऐसे में भारतीय टीम को मिडिल ऑर्डर में अनुभवी प्लेयर की जरूरत थी, ऐसे में रहाणे को प्राथमिकता मिली है.
भारत की मेजबानी में खेला जाएगा वर्ल्ड कप
जिस तरह से रहाणे आईपीएल में अपना दम दिखा रहे हैं, उससे यह कहना गलत नहीं होगा कि इस साल के आखिर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए भी रहाणे को ही टीम में प्राथमिकता मिल सकता है. यानी साफ है कि रहाणे वर्ल्ड कप में खेलते नजर आ सकते हैं. बता दें कि वर्ल्ड कप इसी साल के आखिर में भारत में ही खेला जाएगा.
अय्यर पीठ की सर्जरी के बाद करीब 3 महीने आराम करेंगे. इसके बाद उन्हें टीम में जगह बनाने के लिए अपने आपको साबित भी करना होगा. ऐसे में उनके वर्ल्ड कप टीम से बाहर रहने के चांस सबसे ज्यादा नजर आ रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर भारतीय टीम को मिडिल ऑर्डर में मजबूत प्लेयर की जरूरत रहेगी.
🚨 NEWS 🚨#TeamIndia squad for ICC World Test Championship 2023 Final announced. Details 🔽 #WTC23 https://t.co/sz7F5ByfiU pic.twitter.com/KIcH530rOL
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ सालों में गेंदबाजी के मामले में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. उनके पास चार गेंदबाज के अलावा एक पार्टटाइम ऑलराउंडर भी मौजूद रहता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार पूरी संभावना है कि वो चार फास्ट बॉलर को खिलाएंगे. साथ ही एक स्पिनर होगा. आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय बल्लेबाजों के सामने वो कौन से पांच गेंदबाज हैं जो उन्हें कड़ी चुनौती दे सकते हैं.
IND vs AUS Test Series: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला कल (22 नवंबर) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली से दमदार खेल की आस है.
Pat Cummins on Perth Test: 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जोरदार होने वाली है, इस दौरान उन्होंने माना कि उनकी टीम भारत की तुलना में ज्यादा प्रेशर में है. वहीं उन्होंने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि वो नकल ना करें, जानें कमिंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें.
IND vs AUS, Perth Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल से पर्थ में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. मैच से पहले पर्थ में जमकर बारिश हुई, जिस कारण पिच तैयार करने में क्यूरेटर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पिच क्यूरेटर की मानें तो ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी.
IND vs AUS 1st Test, Perth Weather Forecast: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर पर्थ में इस समय बेमौसम बारिश हो रही है, जिसके कारण पिच तैयार करने में भी परेशानी हो रही है. वाका के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने इस मामले में जानकारी दी है.
2021 के बाद से ऑस्ट्रेलिया की टीम में काफी बदलाव आए हैं. कप्तान बदलने के साथ-साथ टीम के खिलाड़ियों की भी फॉर्म लौट आई है. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शायद भारत की कमजोर गेंदबाजी के सामने रन बटोरने में सक्षम हो सकते हैं. हम आपको बताएंगे कि ऐसे कौन पांच बल्लेबाज हैं, जिनसे भारतीय टीम के गेंदबाजों को खतरा हो सकता है.