
Ajay Devgn ने खरीदा आलीशान बंगला, लेकिन लोन में लेनी पड़ी इतनी बड़ी रकम
Zee News
अजय देवगन (Ajay Devgn) ने हाल ही में एक घर खरीदा है. इस घर की कीमत 47.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है लेकिन अजय ने इस घर को लोन लेकर खरीदा है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड सितारों को प्रॉपर्टी में इनवेस्ट करना सबसे सेफ रास्ता लगता है. तभी तो इन सितारों की घर खरीदने की खबर आए दिन आती रहती है. हाल ही में एक खबर सामने आई है कि अजय देवगन (Ajay Devgn) ने हाल ही में एक आलीशान घर खरीदा है और उसके लिए बहुत बड़ा लोन भी लिया है. अजय (Ajay Devgn) ने हाल ही में मुंबई के जुहू में एक आलीशान बंगला खरीदा है. जिसकी कीमत 47.5 करोड़ है. यह बंगला उनके घर शिवशक्ति से ज्यादा दूर नहीं है. अजय का ये नया बंगला 474.4 वर्ग मीटर में फैला है जिसे उन्होंने अपनी मां के नाम वीना विरेंद्र देवगन पर ट्रांसफर किया है. खबर है कि इस घर के लिए अजय ने 18.75 यानी लगभग 19 करोड़ का लोन लिया है.More Related News