
Aishwarya से शादी करना चाहता था फैन, Abhishek Bachchan के जवाब ने लूट ली महफिल
Zee News
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) हमेशा ही अपने जबर्दस्त सेंस ऑफ ह्यूमर से लोगों की तारीफें पाते हैं. जब ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) को फैन ने प्रपोज किया तो उन्होंने ऐसा रिएक्शन दिया कि हर कोई दंग रह गया.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की खूबसूरती की तो दुनिया दिवानी है, लाखों लोग आज भी उन्हें अपने दिल में बसाए हैं और कुछ ऐसे भी हैं जो मन ही मन उनके साथ शादी के सपने देखते हैं. लेकिन अब एक फैन ऐसा भी सामने आया जो अपने दिल की बात उनसे कहने में झिझका भी नहीं और खुल्लम खुल्ला उन्हें प्रपोज कर दिया. ऐसे में ऐश्वर्या के पति और एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने जो जवाब दिया वह लोगों का दिल जीत रहा है. अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) हमेशा ही अपने जबर्दस्त सेंस ऑफ ह्यूमर से लोगों की तारीफें पाते हैं. हमें आए दिन सोशल मीडिया पर उनकी हाजिर जवाबी का नमूना देखने को मिलता है. कुछ ऐसा ही हुआ था कान फिल्म फेस्टिवल के दौरान जब अचानक से एक फैन ने ऐश्वर्या को प्रपोज कर दिया था. इस मौके पर मौजूद हर इंसान की नजर तब साथ में खड़े अभिषेक पर गई और सबकी आंखों में यही सवाल नजर आया कि आखिर अभिषेक इसे कैसे हैंडल करेंगे.More Related News