Airbag Jeans: बाइक ड्राइविंग होगी और भी सेफ! लॉन्च हो गई मोटरसाइकिल एयरबैग जींस, कीमत है इतनी
AajTak
Bike Airbag Jeans: ये एयरबैग जींस देखने में बिल्कुल ही सामान्य डेनिम पैंट जैसी ही है और इसको इस्तेमाल करना बेहद ही आसान है. कंपनी का दावा है कि, किसी भी आपात स्थिति या दुर्घटना के दौरान इस जींस में दिया गया एयरबैग तत्काल डिप्लॉय हो जाता है.
Motorcycle Airbag Jeans: बाइक ड्राइविंग के दौरान सेफ्टी को लेकर सबसे ज्यादा चिंता रहती है. आमतौर पर कार ड्राइविंग के दौरान यदि कम स्पीड में कोई दुर्घटना होती है तो कार के भीतर बैठे यात्री और चालक काफी हद तक महफूज रहते हैं. लेकिन मोटरसाइकिल चालकों के साथ ऐसा नहीं होता है. कारों में तो एयरबैग जैसे कई सेफ्टी फीचर्स मौजूद होते हैं लेकिन बाइक्स एयरबैग की सुविधा नहीं दी जा सकती है. इसी को ध्यान में रखते हुए स्वीडन की एक कंपनी ने बाइक चालकों के लिए एयरबैग जींस (Airbag Jeans) लॉन्च किया है, जो कि किसी भी आपात स्थित या दुर्घटना के दौरान तत्काल अप्लाई होकर चालक की सेफ्टी को सुनिश्चित करता है.
स्वीडिश ब्रांड मो'साइकिल (Mo'cycle) ने एक ऐसी जींस को तैयार किया है जो कि एयरबैग फीचर से लैस है. ये जींस दुर्घटना की स्थिति में निचले शरीर को सुरक्षा प्रदान करने के लिए बाइक चालक के नीचे गिरने के कुछ सेकंड के भीतर ही फूल जाती है. एयरबैग से लैस ये जींस एक सामान्य पैंट जैसी ही है, लेकिन इसमें ख़ास फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है. पहनने के दौरान ये आपको बेहतर सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही बॉडी के लिए कम्फर्टेबल भी है.
कैसी काम करती है ये जींस:
सबसे पहले आपको बता दें कि, इस जींस में एक CO2 (कार्बन डाइऑक्साइड) कार्ट्रिज (Cortridge) दिया गया है, जो कि रिप्लेसेबल है. एक बार इस्तेमाल होने के बाद इसे फिर से रिप्लेस करना होता है. अब बताते हैं कि, आखिर ये एयरबैग जींस किस तरह काम करती है. दरअसल, इस जींस को पहनने के बाद इसमें दिए गए स्ट्रीप को बाइक के किसी भी पॉर्ट जैसे शॉकर, फ्रेम या फुट रेस्ट इत्यादि से बांधना होता है. जब बाइक चालक ड्राइविंग कर रहा होता है और किसी दुर्घटना के चलते नीचे गिरता है तो एयरबैग से जुटा स्ट्रीप खिंच कर अलग हो जाता है. जिसके तत्काल बाद कुछ सेकेंड में ही जींस में दिया गया एक्टिव होकर डिप्लॉय हो जाता है. जींस को बाइक से अटैच करने के लिए जिस स्ट्रीप का इस्तेमाल किया जाता है वो एक इलास्टिक लैदर का बना हुआ है, जो कि बाइक राइडिंग के दौरान सामान्य मूवमेंट में अलग नहीं होता है. जब तक कि, बाइक चालक को कोई तेज झटका न लगे. जब चालक किसी झटके या एक्सीडेंट के चलते बाइक से दूर गिरता है तो इस दशा में स्ट्रिप में खिंचाव आता है और एयरबैग एक्टिव होता है.
इस तकनीक के पीछे एक स्प्रिंग-लोडेड पिस्टन की तकनीक काम करती है जो CO2 कार्टिज को छेदता है और गैस रिलीज होते ही जींस में लगा एयरबैग फुल जाता है. यह प्रक्रिया बेहद तेज होती है, जिससे राइडर को फर्श पर गिरने से पहले ही बैग को पूरी तरह से फुलाया जा सकता है. इस जींस का फैब्रिक भी बेहद घर्षण प्रतिरोधी है, लेकिन सामान्य डेनिम की तरह दिखता है. एक्टिव होने से पहले, एयरबैग पूरी तरह से अदृश्य होता है, लेकिन ट्रिगर होने के मिलीसेकंड के भीतर ही ये डिप्लॉय हो जाता है.
CO2 कार्ट्रिज रिप्लेसमेंट:
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.