Age Gap Problems: पति-पत्नी के बीच है उम्र का अधिक अंतर तो हो सकती हैं ये समस्याएं
AajTak
Relationship Problems: पहले के समय में पति-पत्नी की उम्र के बीच काफी अंतर चल जाता था. लेकिन आज समय बदलने के कारण पति-पत्नी के बीच अधिक उम्र के अंतर से कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. अब वे समस्याएं कौन सी हैं, इस बारे में आर्टिकल में जानेंगे.
आज की युवा पीढ़ी का मानना है कि शादी के लिए उम्र नहीं बल्कि आपसी समझ, अंडस्टेंडिंग और कम्पैटिब्लिटी जरूरी होती है. लेकिन एक्सपर्ट और साइंस के नजरिए से देखें तो शादी के लिए लड़का और लड़की के बीच उम्र का अंतर भी मायने रखता है. अगर पति-पत्नी के बीच उम्र का अधिक अंतर है तो उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. पहले के समय में भी शादी के लिए उम्र का अंतर मायने नहीं रखता था, लेकिन तब के समय और आज के समय में काफी अंतर आ चुका है. समय तेजी से निकल रहा है. दुनिया हर पल बदल रही है. लोगों की सोच और जीने का तरीका भी बदल चुका है.
आम तौर पर बताया जाता है कि अगर पति-पत्नी के बीच उम्र का अंतर जितना बड़ा होता है, उन कपल्स को उतनी ही अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में उम्र का अधिक अंतर होने पर शादीशुदा जोड़ों के बीच कौन सी समस्याएं हो सकती हैं, इस बारे में भी जान लीजिए.
सोसायटी हमेशा जज करेगी
बॉलीवुड में भी कई ऐसे कपल्स हैं, जिनके बीच उम्र का काफी अंतर है और उन्हें अक्सर इस वजह से जज किया जाता है. इसी तरह आम लोगों को भी जीवन में इस समस्या का सामना करना पड़ता है. आप लोगों ने काफी बार देखा होगा कि अगर किसी कपल्स के बीच उम्र का अधिक अंतर होता है तो सोसायटी में अक्सर उसे जज किया जाता है. कुछ लोग उन कपल्स की आलोचना करते हैं तो कुछ लोग उनके पीछे कई तरह की बातें करते हैं.
पार्टनर को दोषी ठहराना
उम्र के अधिक अंतर वाले कपल्स की शादी के बाद यह सबसे कॉमन प्रॉब्लम है. शादी के बाद आस-पास के लोग कई तरह की आलोचना करेंगे और नीचा दिखाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ेंगे. ऐसे में हो सकता है कि आप दोनों के बीच इस बात को लेकर मनमुटाव या झगड़े शुरू हो जाएं और फिर आप दोनों एक-दूसरे पर दोषारोपण करने लगें. ऐसे में आप कई मामलों में पार्टनर को भी दोषी को ठहरा सकते हैं, जो कि उम्र के अधिक अंतर के साथ पैदा होने वाली कॉमन समस्या है.
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.
गुजरात के मुख्य सचिव की ओर से कोर्ट में हलफनामा पेश किया गया, जिसमें बताया गया कि राज्य सरकार के 27 विभिन्न विभागों में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए 21,114 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं. इन रिक्तियों में 9,251 पद दृष्टिहीन और कम दृष्टि वाले व्यक्तियों के लिए, 4,985 पद श्रवण बाधितों के लिए, 1,085 पद लोकोमोटर विकलांगता वाले व्यक्तियों के लिए, और 5,000 पद अन्य विकलांगताओं से प्रभावित व्यक्तियों के लिए आरक्षित हैं.