Afghanistan: तालिबान का नया फरमान, फ्लाइट में पुरुषों के साथ ही सफर कर सकेंगी महिलाएं
AajTak
Taliban के मुताबिक किसी महिला को देश में या देश के बाहर फ्लाइट से सफर करना है तो उसके साथ किसी पुरुष का होना जरूरी है. 15 अगस्त 2021 को तालिबान अफगान की सत्ता पर काबिज हुआ था, तब से वहां के हालात बेहद खराब हैं.
अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे को करीब 9 महीने बीत चुके हैं. लेकिन वहां के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहां लोगों को गरीबी और भुखमरी जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच तालिबान के नए-नए फरमान भी जारी हो रहे हैं.
रविवार को तालिबान ने एक और नया फरमान जारी किया है. तालिबान ने पुरुषों के बिना महिलाओं के फ्लाइट में सफर करने पर रोक लगा दी है. तालिबान का कहना है कि किसी महिला को देश में या देश के बाहर फ्लाइट से सफर करने के लिए किसी न किसी पुरुष रिश्तेदार के साथ की जरूरत होगी.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक तालिबान अपने सभी पुराने वादों को एक-एक कर तोड़ता जा रहा है. हाल ही में तालिबान ने बड़ा यू-टर्न लेते हुए अफगानिस्तान में लड़कियों के लिए हाईस्कूल खोलने पर रोक लगा दी थी. इस फैसले से अफगानिस्तान के लोग की मुसीबतें और बढ़ गई है. मानवीय अधिकारों के लिए काम कर ने वाली एजेंसियों और कई देशों की सरकारों इस निर्णय की निंदा कर चुकी हैं. इस फैसले के बाद अमेरिका ने तालिबान के साथ आर्थिक मुद्दों पर प्रस्तावित बैठकें रद्द कर दीं थीं. बता दें कि 15 अगस्त 2021 को तालिबान ने अफगान की सत्ता पर कब्जा किया था.
पहले से बुक टिकटों पर मिलेगी छूट!
तालिबान ने कहा है कि जिन महिलाओं ने पहले ही टिकट बुक कर लिया था, उन्हें सोमवार तक यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार को काबुल हवाईअड्डे पर कुछ महिलाओं को टिकट देने से मना कर दिया गया. इससे पहले तालिबान के एक प्रवक्ता ने कहा था कि पढ़ाई के लिए विदेश जाने वाली महिलाओं के साथ एक पुरुष रिश्तेदार होना चाहिए.
वादों से लगातार पटल रहा तालिबान
विनोद तावड़े ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने पैसे बांटने को लेकर उन पर झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाए हैं. तावड़े ने तीनों कांग्रेस नेताओं से अंग्रेजी, हिंदी और मराठी अखबारों और सोशल मीडिया पर 24 घंटे के भीतर बिना शर्त माफी की मांग की है. लीगल नोटिस में विनोद तावड़े ने कहा कि अगर कांग्रेस के नेता माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की जाएगी.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.