
Adipurush Teaser Controversy: प्रभास की फिल्म में 'रावण' के किरदार में दिखे सैफ अली खान, यूजर्स ने किया ट्रोल
AajTak
प्रभास स्टारर अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' का टीजर रविवार शाम अयोध्या में रिलीज किया गया. 1 मिनट 46 सेकंड के इस वीडियो में भगवान राम के किरदार में प्रभास, रावण के रोल में सैफ अली खान और माता सीता की भूमिका में कृति सेनन की झलक दिखाई गई है. हालांकि, मेकर्स को एक सीन की वजह से विवादों का सामना करना पड़ रहा है.
More Related News

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.