
Adipurush Teaser: आदिपुरुष के टीजर से खुश नहीं फैंस, VFX को लेकर किया ट्रोल, बताया कार्टून
AajTak
आदिपुरुष का टीजर आने के बाद फैंस का सारा उत्साह ठंडा पड़ गया है. इसकी वजह फिल्म में इस्तेमाल हुआ खराब VFX है. यूजर्स ने इस टीजर के VFX का मजाक उड़ाते हुए इसे टेम्पल रन गेम बता दिया है. मजाक उड़ाते हुए उन्होंने कहा कि कार्टून नेटवर्क और पोगो जैसे कार्टून चैनल इस फिल्म के सैटेलाइट राइट्स खरीदेंगे.
प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' का टीजर रिलीज हो गया है. इस टीजर का इंतजार फैंस को लंबे समय से था. लेकिन टीजर आने के बाद फैंस का सारा उत्साह ठंडा पड़ गया है. इसकी वजह फिल्म में इस्तेमाल हुआ खराब VFX है. आदिपुरुष के टीजर में आप राम भगवान बने प्रभास को मां सीता को लेकर लंका जाते देख सकते हैं. उनके साथ वानर सेना भी है. हालांकि यह सभी सीन्स किसी एनीमेशन फिल्म के लग रहे हैं, ना कि लाइव एक्शन फिल्म के.
ट्रोल हुआ आदिपुरुष का टीजर
बस फिर क्या था यूजर्स ने VFX को देखते ही टीजर को ट्रोल करना शुरू कर दिया. यूजर्स ने कहा कि डायरेक्टर ओम राउत को यह गलती जल्द ही ठीक कर लेनी चाहिए. कई यूजर्स ने इस टीजर के VFX का मजाक उड़ाते हुए इसे टेम्पल रन गेम बता दिया है. कुछ ने मजाक उड़ाते हुए यह भी कहा कि कार्टून नेटवर्क और पोगो जैसे कार्टून चैनल इस फिल्म के सैटेलाइट राइट्स खरीदेंगे और लोगों को यह इन चैनल्स पर देखने मिलेगी. ट्विटर पर 'आदिपुरुष' को लेकर #disappointed, #cartoon और #adipurushteaser जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं.
वानर सेना में बंदरों की अलग-अलग प्रजाति दिखाए जाने से भी कई यूजर्स को दिक्कत है. एक यूजर ने लिखा कि डायरेक्टर को ओरिजिनल कहानी की तरह वानर सेना के सैनिकों को आधा इंसान और आधा बंदर बनाना चाहिए था. सैफ अली खान के रूप और प्रभास के ट्रांसफॉर्मेशन को भी यूजर्स ने नहीं छोड़ा है. पढ़ें ट्वीट्स और जानें यूजर्स क्या कह रहे हैं.
700 cr Temple Run🤣🤣😭#Adipurush #AdipurushTeaser #AdipurushMegaTeaserLaunch #Disappointed #Animated pic.twitter.com/fH4B6k55iv
Exclusive: #Adipurush satellite rights bagged by POGO channel pic.twitter.com/AAps23ORhe

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.