
Adipurush Controversy: 'जब आप फिल्म देखेंगे तो निराश नहीं होंगे,' बोले आदिपुरुष के डायरेक्टर ओम राउत
AajTak
प्रभास स्टारर अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' का टीजर रविवार शाम अयोध्या में रिलीज हो गया है. 1 मिनट 35 सेकंड के इस वीडियो में भगवान राम के किरदार में प्रभास, रावण के रोल में सैफ अली खान और माता सीता की भूमिका में कृति सेनन की झलक दिखाई गई है. मेकर्स को फिल्म के कुछ सीन की वजह से विवादों का सामना करना पड़ रहा है.
फिल्म आदिपुरुष को लेकर देशभर में विवाद देखने को मिल रहा है. फिल्म में राम, रावण और हनुमान के किरदारों की वेशभूषा से छेड़छाड़ के आरोप लगाए जा रहे हैं. विरोध में लगातार विरोध-प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. फिल्म के पोस्टर और कलाकारों के पुतले जलाए जा रहे हैं. कई हिंदू संगठनों ने फिल्म को हिंदू भावनाओं के खिलाफ बताया है. मांग की जा रही है कि फिल्म पर बैन लगाया जाए.
आज इस पूरे विवाद पर आजतक ने फिल्म निर्देशक ओम राउत और फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर से बातचीत की है. इस फिल्म के बनाने वालों का क्या पक्ष है, क्या सोचकर फिल्म के किरदारों के साथ छेड़छाड़ की है. फिल्म कब तक रिलीज होगी. पढ़िए पूरी बातचीत...
ओम राउत से सवाल और जवाब
- आपने तानाजी जैसी फिल्में बनाई हैं, जो दर्शकों ने बड़ी पसंद की थी. इस बार क्या गलत हुआ है, जो आरोप लगाए जा रहे हैं? राम, रावण, हनुमान के लुक के साथ छेड़छाड़ की है?
जवाब: मैं प्रभु राम का बहुत बड़ा भक्त हूं. इस फिल्म में मैंने कुछ गलत नहीं किया है. इतिहास की पवित्रता को ध्यान में रखकर ही काम किया है. जब बचपन में हमने रामानंद सागर की रामायण देखी थी तो बहुत प्रभावित हुआ था. उसके बाद बहुत पढ़ा और बहुत कुछ किया भी. उस रामायण में बहुत मॉर्डन टेक्नॉलोजी भी थी. एक तीर आता है, उसमें दस हो जाते और फिर 100 तीर बन जाते हैं. ये सब हमने पहले देखा नहीं था. हमारे लिए ये नया था. तब के जमाने में वो बहुत पॉपुलर हुआ. आप रावण की बात कर रहे हैं तो रावण एक दानव था. उसका एक क्रूर रोल था. बहुत बड़ी मूंछें करके उसको दिखाया गया था.
तो आपका रावण रामानंद सागर के रावण से अलग है?

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.