
Adipurush: कृति सेनन ने प्रभास को पसीना पोछने के लिए ऑफर किया दुपट्टा, क्यूट केमिस्ट्री पर फिदा फैंस
AajTak
आदिपुरुष में प्रभास और कृति सेनन की केमिस्ट्री पसंद की जा रही है. इसका सबूत देता एक वीडियो वायरल हो रहा है. प्रभास और कृति वीडियो में साथ में खड़े हैं. प्रेस से उनका इंट्रैक्शन चल रहा है. प्रभास को काफी गरमी लग रही है. कृति उनके साथ खड़ी हैं. वो अपना पसीना पोछ रहे हैं.
प्रभास की फिल्म आदिपुरुष के टीजर को पसंद नहीं किया जा रहा है. यूजर्स इसका मजाक उड़ा रहे हैं. प्रभास-सैफ के लुक के अलावा फिल्म का वीएफएक्स भी ट्रोल हो रहा है. पर इतनी निगेटिविटी के बीच एक अच्छी बात हुई है. जिसकी लोग तारीफ कर रहे हैं. प्रभास और कृति सेनन की केमिस्ट्री पसंद की जा रही है.
प्रभास-कृति की जबरदस्त बॉन्डिंग
आदिपुरुष की इस लीड जोड़ी का ऑनस्क्रीन ही नहीं, ऑफस्क्रीन बॉन्ड भी शानदार नजर आ रहा है. फिल्म में प्रभास राम और कृति सीता के रोल में हैं. टीजर में प्रभास और कृति की साथ में थोड़ी सी झलक दिखी. ये झलक ही टीजर का वो पार्ट है जो लोगों को पसंद आया है. प्रभास और कृति की यही दमदार केमिस्ट्री टीजर लॉन्च इवेंट में भी नजर आई. इसका सबूत देता एक वीडियो वायरल हो रहा है. प्रभास और कृति वीडियो में साथ में खड़े हैं. प्रेस से उनका इंट्रैक्शन चल रहा है. प्रभास को काफी गरमी लग रही है. कृति उनके साथ खड़ी हैं. वो अपना पसीना पोछ रहे हैं.
#KritiSanon Giving Her Saree To #Prabhas To Sweep His Sweat Great Bonding 👏#Adipurush pic.twitter.com/eTwJKtBONZ
फैंस को पसंद आई दोनों की जोड़ी
इस दौरान उनके बगल में खड़ीं कृति सेनन एक्टर को अपना दुपट्टा ऑफर करती हैं. शरमीले प्रभास ने दुपट्टा नहीं लिया. वे अपने हाथों से ही पसीना पोछते दिखे. इसके बाद कृति और प्रभास क्यूटली मुस्कुराते हुए दिखे. कृति का बाहुबली एक्टर प्रभास के लिए दिखा ये जेस्चर बेहद पसंद किया जा रहा है. प्रभास और कृति का ऐसा बॉन्ड देख फैंस की खुशी का मानो ठिकाना ही नहीं है. टीजर लॉन्च इवेंट में प्रभास व्हाइट कुर्ता-पायजामा में नजर आए. वहीं कृति सेनन ट्रैडिशनल लुक में दिखीं.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.