Adani Wilmar Share Lower Circuit: 6 दिन में 26% से ज्यादा गिरा स्टॉक, इतना नीचे आया भाव
AajTak
अडानी विल्मर के स्टॉक (Adani Wilmar Stock) में आज कारोबार की शुरुआत ही लोअर सर्किट के साथ हुई. बीएसई (BSE) पर कंपनी का शेयर पिछले दिन के मुकाबले 5 फीसदी गिरकर 646.20 रुपये पर खुला.
Adani Wilmar Share Lower Circuit: बीते दिनों शेयर बाजार (Share Market) की चाल को मात देकर मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) देने वाले अडानी विल्मर के स्टॉक (Adani Wilmar Stock Price) की उड़ान थम गई है. पिछले 6 सेशन में ही अडानी विल्मर के स्टॉक का भाव 26 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है और यह 3 सप्ताह बाद फिर से 650 रुपये के नीचे आ गया है. बीते 6 सेशन में लगभग हर रोज इस स्टॉक पर लोअर सर्किट (Lower Circuit) लगा है.
खुलते ही लग गया लोअर सर्किट
अडानी विल्मर के स्टॉक (Adani Wilmar Stock) ने आज कारोबार की शुरुआत ही लोअर सर्किट के साथ की. जैसे ही कारोबार की शुरुआत हुई, बीएसई (BSE) पर अडानी विल्मर का शेयर पिछले दिन के मुकाबले 5 फीसदी गिरकर 646.20 रुपये पर खुला. इससे पहले गुरुवार को यह स्टॉक 680.20 रुपये पर बंद हुआ था. आज शुक्रवार के कारोबार में लोअर सर्किट पर खुलने के बाद अडानी विल्मर का स्टॉक एक बार भी रिकवर नहीं कर पाया और पूरे दिन 5 फीसदी गिरा रहा.
छह सेशन से लगातार आ रही गिरावट
अडानी विल्मर के स्टॉक ने पिछले सप्ताह गुरुवार को अपना ऑल टाइम हाई (Adani Wilmar All Time High) छुआ था. उस रोज के कारोबार में इसका भाव 878.35 रुपये तक चढ़ा था. हालांकि इसके बाद पिछले सप्ताह गुरुवार को भी इसमें लोअर सर्किट लग गया था. ऑल टाइम हाई लेवल छूने के बाद यह स्टॉक लगातार प्रॉफिट बुकिंग की चपेट में आ रहा है. तब से यह स्टॉक अब तक 26.43 फीसदी नीचे आ चुका है. करीब 3 सप्ताह बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब अडानी विल्मर के स्टॉक का भाव 650 रुपये से भी कम हो गया है.
बाजार में भारी बिकवाली
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.