
Abhinav Shukla के कजिन को बेरहमी से पीटा गया, 30 दिन ICU में रहे, FIR दर्ज करने की भीख मांग रहा परिवार
AajTak
अभिनव ने हास्पिटल के बेड पर लेटे हुए अपने जख्मी कजिन का फोटो शेयर किया है. फोटो शेयर करने के साथ उन्होंने बताया कि 30 दिन आईसीयू में रहने बाद उनके भाई पैरालाइज हो चुके हैं. लेकिन अभी तक वो FIR दर्ज करवाने के लिए ठोकरे खा रहे हैं. उन्होंने पंजाब पुलिस से इस मामले में एक्शन लेने की भी अपील की है.
टीवी एक्टर और बिग बॉस 14 के मोस्ट फेमस कंटेस्टेंट अभिनव शुक्ला इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. एक्टर के कजिन ब्रदर 30 दिनों तक हॉस्पिटल के ICU में गंभीर हालत में थे. अभिनव के कजिन ब्रदर को किसी ने इतनी बुरी तरह पीटा है कि वो जिंदगी-मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं. एक्टर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपना दर्द बयां किया है और पंजाब पुलिस से FIR फाइल करने की अपील की है. My cousin was brutally beaten when he was unconscious,stripped naked,left to die somehow he survived. spent 30 days in ICU. Now he is paralysed, so much happened but we all are begging the concerned PS to file an FIR. @PP_gurdaspur @DGPPunjabPolice @PunjabPoliceInd pic.twitter.com/Qq4C6zfRmy

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.