![Abhinav Kholi ने किया Shweta Tiwari के आरोपों पर पलटवार, कहा- कितना झूठ बोलोगी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/10/821323-shweta.jpg)
Abhinav Kholi ने किया Shweta Tiwari के आरोपों पर पलटवार, कहा- कितना झूठ बोलोगी
Zee News
अभिनव (Abhinav) ने पलटवार में कुछ वीडियो पोस्ट किए हैं. इन वीडियोज में अभिनव ने श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) के आरोपों को गलत बताया है. उन्होंने कहा, 'श्वेता तुमने ये बोला कि मैंने एक पैसा नहीं खर्च किया बच्चों की परवरिश पर, तुम्हें जरा भी शर्म नहीं आती.'
नई दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta tiwari) निजी जिंदगी को लेकर खबरों में हैं. हाल ही में श्वेता के पति अभिनव कोहली (Abinav kohli) ने उन पर आरोप लगाया था कि श्वेता अपने 4 साल के बेटे रेयांश को होटल में छोड़कर ‘खतरों के खिलाड़ी’ (Katron Ke Khiladi) की शूटिंग में हिस्सा लेने के लिए केपटाउन (Cape Town) चली गई हैं. इस मामले में श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने भी बयान दिया था और अभिनव (Abhinav Kholi) के आरोपो पर जवाब में कहा था कि अभिनव ने जो कुछ भी बाते कहीं हैं वो जूठी हैं. श्वेता तिवारी ने किया था पलटवार श्वेता तिवारी ने अभिनव के सभी आरोपों को गलत बताते हुए कहा था कि मेरी बेटी पलक, मेरी मां और मेरे रिश्तेदार सब वहां इस समय मौजूद है जो रेयांश का ख्याल रख रहे हैं. इतना ही नहीं श्वेता ने आगे बताया कि अभिनव बेटे रेयांश की परवरिश पर एक पैसा भी नहीं खर्च करते. अब अभिनव ने श्वेता के आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि क्या तु्म्हें ये कहते हुए जरा भी शर्म नहीं आती.More Related News