
Aaye Hum Barati Barat Leke में दिखा Nirahua का शाहरुख वाला अंदाज, छा गया VIDEO
Zee News
Bhojpuri Film: 'आये हम बाराती बारात लेके' (Aaye Hum Barati Barat Leke) में पंजाबी कुड़ी के संग रोमांस करते निरहुआ (Nirahua) ने उड़ाया गर्दा, वायरल हुआ फिल्म का टीजर, देखें VIDEO
नई दिल्ली: भोजपुरी (Bhojpuri) सिनेमा के सुपरस्टार और सिंगर दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) एक बार फिर धमाका करने के लिए तैयार हैं. उनकी आगामी फिल्म 'आये हम बाराती बारात लेके' (Aaye Hum Barati Barat Leke) का टीजर रिलीज हो चुका है. यह टीजर देखकर लोगों को 'DDLJ' के शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की याद आ रही है. वैसे तो जैसे ही दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) का कोई भी गाना या फिल्म रिलीज होती है, उनके चाहने वाले उसे सुपरहिट बना देते हैं. ऐसे में इस फिल्म में जब भोजपुरी हीरो निरहुआ ने पंजाबी कुड़ी संग इश्क लड़ाया तो उनके चाहने वालों ने जमकर प्यार बरसाया. शनिवार शाम रिलीज हुए इस टीजर को अब तक तकरीबन 3 लाख बार देखा जा चुका है.More Related News