
Aashram Season 3 Part 2 Review: बाबा निराला बनकर बॉबी ने फिर किया कमाल, मगर आश्रम में नहीं रही पहले वाली बात
AajTak
बॉबी देओल स्टारर वेब सीरीज 'आश्रम' के तीसरे सीजन का दूसरा पार्ट रिलीज हो चुका है. एक बार फिर बॉबी बाबा निराला के किरदार में अपने भक्तों को दर्शन देने आए हैं. लेकिन पम्मी पहलवान बाबा का सच दुनिया के सामने लाकर खुद को बेकसूर साबित करना चाहती है. और इस बदले की आग में वो पूरे आश्रम को जलाना चाहती है. अब प्रकाश झा के डायरेक्शन में बनी ये सीरीज आखिर कैसी है? पढ़ें ये रिव्यू
लॉकडाउन के समय जब लोग घर पर थे, तब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ने उन्हें एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. उस दौरान अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तरह-तरह के कंटेट आए जिसकी कहानियों ने ऑडियंस को उनकी सीट से बांधे रखा. बॉलीवुड में पॉलिटिकल थ्रिलर वाली फिल्में बनाने वाले फिल्ममेकर प्रकाश झा इस दौरान अपनी डेब्यू वेब सीरीज 'आश्रम' लेकर आए. जिसे ऑडियंस का ढेर सारा प्यार मिला और इसे एक पॉपुलर वेब सीरीज की लिस्ट में शामिल कर दिया. लोगों ने पहली बार बॉबी देओल को भी एक अलग अवतार में देखा जिसमें वो छा गए थे. साल 2020 में आई ये सीरीज के अभी तक 3 सीजन आ चुके हैं, और सभी के सभी सुपरहिट साबित हुए हैं.
सीरीज के हर एक किरदार की अपनी कहानी और मकसद है जिसे वो पूरा करते नजर आते हैं. पिछले सीजन में दिखाया गया था कि बॉबी देओल के किरदार बाबा निराला ने परमिंदर उर्फ 'पम्मी' पहलवान का गलत फायदा उठाया था. वो उसे अपने जाल में फंसाकर उसके साथ गलत काम करता है जिसके बारे में पम्मी को पता चल जाता है. वो बाबा का सच दुनिया के सामने लाने की कोशिश करती है लेकिन 'भगवान' कहे जाने वाला बाबा निराला बच निकलता है. अब इस सीरीज के तीसरे सीजन का दूसरा पार्ट रिलीज हो चुका है जिसमें पम्मी और बाबा की लड़ाई को दिखाया गया है. कैसा है इसका आखिरी पार्ट?
क्या हो गया है आश्रम का अंत?
पिछले पार्ट में पम्मी (अदिति पोहानकर) को कोर्ट द्वारा जेल भेज दिया जाता है. उसपर आरोप लगता है कि वो बाबा निराला (बॉबी देओल) पर झूठे आरोप लगा रही है और साथ ही वो अपने भाई और पिता की हत्या की है. उसके साथ जेल में बदसलूकी होती है और इसी बीच सदमे से उसकी मां की भी मौत हो जाती है. पम्मी इस दौरान पूरी तरह से टूट चुकी है लेकिन बाबा निराला खुले आम बाहर घूम रहा है. वो पम्मी के पास जेल में पहुंचता है जहां पम्मी उसके पांव में गिर जाती है. वो उससे माफी मांगती है जिससे बाबा का 'मोम' जैसा दिल पिघल जाता है. निराला बाबा उर्फ मौंटी पम्मी को जेल से छुड़ाने की बात करता है जिससे भोपा स्वामी (चंदन रॉय) भड़क जाता है और मौंटी को चेतावनी देता है.
पम्मी बाबा के आश्रम में आ जाती है जहां वो अपना बदला हुआ रूप अपनी भाभी बबीता लोचन (त्रिधा चौधरी) के सामने दिखाती है. वो उसे समझाने की कोशिश करती हैं लेकिन पम्मी बाबा की भक्ति में लीन होने का नाटक करती रहती है. इसी बीच वो भोपा स्वामी को भी अपने जाल में फंसा लेती है. वो उसे अपने करीब आने देती है जिसे देखकर निराला बाबा भड़क जाता है और भोपा स्वामी का 'शुद्धिकरण' करवा देता है. इस अपमान से भोपा काफी नाराज हो जाता है और बदले की आग में मौंटी के खिलाफ हो जाता है. अब क्या भोपा स्वामी पम्मी के साथ मिलकर निराला बाबा का सच सामने ला पाता है? अगर हां तो वो कैसे ये तो आपको सीरीज देखकर ही पता चल पाएगा.
अपनी भक्ति में सुला देंगे निराला बाबा

john Abraham Exclusive: बॉलीवुड के 'हैंडसम हंक' कहे जाने वाले एक्टर जॉन अब्राहम अपनी हर फिल्म में एक अलग कहानी लेकर आते हैं. अब वो एक बार फिर एक अनोखी देशभक्ति की कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं. उनकी फिल्म 'द डिप्लोमेट' में वो एक इंडियन डिप्लोमेट का किरदार निभा रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने क्या कहा? देखें VIDEO

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.