AAP विधायक गुलाब सिंह के घर ED की छापेमारी, पार्टी का दावा
AajTak
आम आदमी पार्टी के एक और विधायक पर ईडी शिकंजा कस सकती है. केंद्रीय एजेंसी की एक टीम ने विधायक गुलाब सिंह के यहां छापेमारी करने पहुंची है.
आम आदमी पार्टी के एक और विधायक पर ईडी शिकंजा कस सकती है. केंद्रीय एजेंसी की एक टीम विधायक गुलाब सिंह के घर छापेमारी करने पहुंची. आम आदमी पार्टी ने शनिवार को यह दावा किया है.
आप विधायक गुलाब सिंह यादव को दिल्ली पुलिस ने 2016 में जबरन वसूली के एक कथित मामले में गिरफ्तार किया था. यह गिरफ्तारी तब की गई थी जब दो प्रॉपर्टी डीलरों ने आरोप लगाया कि गुलाब सिंह यादव के सहयोगी उनसे पैसे वसूल रहे थे.
इसके बाद, मामले की जांच में शामिल होने में विफल रहने के बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था. दिल्ली पुलिस ने यह भी दावा किया था कि उनके खिलाफ ठोस सबूत हैं. इस मामले उनके खिलाफ चार्जशीट भी दायर की गई है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आ गए थे. महायुति ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है. बीजेपी के सबसे ज्यादा 132 विधायक चुने गए. शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत हासिल की है. JSS को 2 और RSJP को एक सीट पर जीत मिली है. अब नई सरकार के पावर शेयरिंग फॉर्मूले को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मुंबई में आज बीजेपी विधायक दल की बैठक है.