
Aamir Khan के बॉडीगार्ड की सैलरी इतनी अधिक, कई CEOs भी हैं इनसे काफी पीछे!
Zee News
Aamir Khan's bodyguard Yuvraj Ghorpade: आमिर खान के पर्सनल बॉडीगार्ड युवराज घोरपड़े ने 16 साल की उम्र में स्कूल छोड़ दिया था. 2002 में एक सुरक्षा एजेंसी में शामिल होने तक वह अजीब काम कर रहे थे.
नई दिल्ली: किसी भी बॉलीवुड स्टार की कहीं भी एंट्री उसके पर्सनल बॉडीगार्ड के बिना अधूरी है. वही शख्स जो चुपचाप सेलिब्रिटी को उनके डाईहार्ट फैंस और सेलिब्रिटी-जुनूनी मीडिया से बचाने के अपने कर्तव्य को निभाते हुए सबसे आगे नजर आते हैं. एक सेलिब्रिटी के लिए एक पर्सनल बॉडीगार्ड होना कोई आसान बात नहीं है. हालांकि, ऐसा लगता है कि आमिर खान (Aamir Khan) के पर्सनल बॉडीगार्ड युवराज घोरपड़े (Yuvraj Ghorpade) जैसे कुछ लोगों की किस्मत में है.
युवराज घोरपड़े (Yuvraj Ghorpade) हमेशा परछाई की तरह आमिर खान (Aamir Khan) की तरफ से देखे जाते हैं. सार्वजनिक कार्यक्रमों से लेकर फिल्म के सेट तक, युवराज को आमिर के साथ ओलों और तूफानों में भी देखा जाता है.