
Aamir Khan की निजी जिंदगी पर Kamal R Khan का वीडियो, कहा- मुझे लगा कटरीना या फातिमा से करेगा
Zee News
आमिर खान और किरण राव के तलाक पर अब कमाल राशिद खान ने एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में केआरके आमिर की निजी जिंदगी की धज्जियां उड़ाते दिखाई पड़ रहे हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड फिल्मों की रिलीज हो या फिर सितारों की निजी जिंदगी, सेल्फ क्लेम क्रिटिक कमाल राशिद खान (Kamal R Khan) हर मामले में अपनी राय सोशल मीडिया पर जरूर देते रहे हैं. बीते दिनों आमिर खान (Aamir Khan) ने इस बात की घोषणा की थी कि वह अपनी पत्नी किरण राव से तलाक लेने जा रहे हैं. कमाल राशिद खान (Kamal R Khan) का नया वीडियो इसी बारे में है. आमिर खान को बताया रंगीन मिजाज वीडियो में कमाल राशिद (Kamal R Khan) खान बता रहे हैं कि किस तरह आमिर खान (Aamir Khan) एक रंगीन मिजाज आदमी है. कमाल राशिद खान (Kamal R Khan) ने वीडियो में कहा कि आमिर ने अपनी जिंदगी को तीन भागों में बांट दिया है. पहली पत्नी से उन्होंने 15 साल बाद तलाक ले लिया और दूसरी पत्नी से भी उन्होंने ठीक 15 साल बाद तलाक लिया और अब वह जब तीसरी शादी करेंगे 15 साल पूरे होने तक वह बुजुर्ग हो जाएंगे.More Related News