Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 8 जुलाई, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार
AajTak
आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 8 जुलाई, 2024 की खबरें और समाचार: प्रधानमंत्री मोदी आज रूस के लिए रवान हो रहे हैं. पेपर लीक मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में एक अहम सुनवाई होनी है. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज मणिपुर का दौरा करने वाले हैं.
सरकार गठन के बाद पीएम मोदी का पहला विदेशी दौरा आज से शुरू हो रहा है जिसमें वह रूस के लिए रवाना होने वाले हैं. नेता विपक्ष के तौर पर राहुल गांधी फुल एक्शन में हैं और आज पहली बार पूर्वोत्तर का दौरा करने वाले हैं. NEET पेपर लीक पर सुप्रीम कोर्ट में बड़ी सुनवाई हो रही है जिसमें चीफ जस्टिस की बेंच में 38 याचिकाओं पर एक साथ बहस करेगी. नेपाल से उत्तराखंड तक भारी बारिश हो रही है और कई जगहों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. पढ़ें आज की पांच अहम खबरें-
भारत का रूस क्यों सबसे ट्रस्टेड साथी है, क्यों PM मोदी के दौरे से पश्चिमी देशों को जलन हो रही? 15 Facts में समझें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रूस के लिए रवाना हो रहे हैं. वे दो दिन तक मॉस्को में रहेंगे. भारत-रूस के बीच 22वें वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी को न्योता भेजा था. फरवरी 2022 में यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली रूस यात्रा है. रूस ने पीएम मोदी के इस दौरे को बेहद अहम बताया है. हालांकि, पीएम मोदी के रूस दौरे से पश्चिमी देशों में जलन देखने को मिल रही है. क्रेमिलन (रूसी राष्ट्रपति कार्यालय) ने इस बात का दावा किया है.
सुप्रीम कोर्ट में नीट पर सुनवाई आज, पेपर लीक और री-एग्जाम पर होगी बात सुप्रीम कोर्ट में आज होनी वाली सुनवाई का नीट कैंडिडेट्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 5 मई को नतीजे सामने आने के बाद कई छात्र और कोचिंग संस्थानों ने एनटीए के खिलाफ याचिकाएं दायर की हैं. आज इन्हीं याचिकाओं पर सुनवाई होने वाली है. CJI डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली तीन जजों की बेंच आज सुबह 10:30 बजे के बाद NEET याचिकाओं पर सुनवाई करेगी.
मध्य प्रदेश में सुबह-सुबह मोहन यादव कैबिनेट का विस्तार, रामनिवास रावत का हुआ शपथग्रहण मध्य प्रदेश में आज सुबह- सुबह मुख्यमंत्री मोहन यादव की कैबिनेट का विस्तार हुआ है. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आये ओबीसी समुदाय के बड़े नेता रामनिवास रावत ने मंत्री पद की शपथ ली है. राम निवास रावत श्योपुर ज़िले की विजयपुर विधानसभा से विधायक हैं. काफी समय से उनके मंत्री बनने के कयास लगाए जा रहे थे.
Weather Today: बिहार-महाराष्ट्र समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज कैसा रहेगा देशभर का मौसम भारत में मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है. देश के पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है. वहीं, पूर्वोत्तर राज्यों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. मौसम विभाग ने आज यानी 8 जुलाई को अरुणाचल प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, बिहार, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, मेघालय, उप-हिमालय पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
आज मणिपुर जाएंगे LoP राहुल गांधी, असम में बाढ़ प्रभावित लोगों से भी करेंगे मुलाकात लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सोमवार को मणिपुर दौरे पर जाएंगे. इस बीच वह असम के बाढ़ पीड़ितों से भी मुलाकात करेंगे. पार्टी नेताओं ने बताया कि वह असम के कछार जिले के सिलचर स्थित कुंभीग्राम हवाई अड्डे पर सुबह पहुंचेंगे. यहां वह बाढ़ पीड़ितों के कैंप का दौरा करेंगे. कांग्रेस नेता इसके बाद हिंसाग्रस्त मणिपुर भी जाएंगे. इसको लेकर यहां सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी की गई है.
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'