Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 29 दिसंबर, 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार
AajTak
आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 29 दिसंबर 2023 की खबरें और समाचार: अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां तेज हो गई हैं. उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में ठंड बढ़ गई है और कोहरे के कारण रेल यातायात सहित आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. दक्षिण चीन सागर में भारत- फिलीपींस के नौसेना अभ्यास से चीन भड़क गया है.
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर हैं. इस समारोह के न्योते को लेकर भी सियासी बयानबाजी जारी है. उत्तर भारत के कई राज्यों में घना कोहरा छाया हुआ है और सर्दी तेज हो गई है. IMD ने मौसम को लेकर अलर्ट भी जारी किया है. चीन और फिलीपींस की नौसेना द्वारा दक्षिण चीन सागर में किए गए युद्धाभ्यास से चीन भड़का हुआ है. कतर में 8 भारतीयों की फांसी की सजा कम होने से उनके भारत लौटने की उम्मीद बढ़ गई है. पढ़िए आज की पांच अहम खबरें-
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के न्योते पर फंसा विपक्ष... जिसे मिला वो भी उलझन में, जिसे नहीं मिला वो भी! अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का वक्त नजदीक आ गया है. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से अतिथियों को न्योता दिया जा रहा है. इन न्योतों को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजी भी तेज हो गई है. जिन दलों और नेताओं को न्योता दिया गया है, वे तय नहीं कर पा रहे हैं कि कार्यक्रम में जाना है या नहीं? कुछ नेता तो स्पष्ट रूप से इंकार कर चुके हैं और बीजेपी पर राजनीतिकरण का आरोप लगा रहे हैं. यानी लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर फिर से सियासी मसला बनता जा रहा है.
Fog Update: फॉग की लेयर में लिपटे 6 राज्य, सैटेलाइट तस्वीर में देखें पंजाब, हरियाणा, यूपी-बिहार में क्या है हाल दिसंबर का महीना खत्म होने के साथ ही, उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में घने कोहरे का सितम देखने को मिल रहा है. देश की राजधानी नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत कई और राज्यों में घना कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो अगले पांच दिनों के दौरान नई दिल्ली में बेहद घने कोहरे का अलर्ट है. इसी के साथ, हरियाणा और चंडीगढ़ और हरियाणा में भी 31 दिसंबर तक सुबह और शाम के वक्त घना कोहरा रहेगा.
साउथ चाइना सी में इंडियन नेवी के शिप उतारने पर भड़की चीनी सेना, भारत को दी ये नसीहत
विवादित दक्षिण चीन सागर में भारत और फिलीपींस के नौसैनिक अभ्यास से चीन भड़का हुआ है. इसे लेकर चीन ने गुरुवार को बकायदा बयान जारी करते हुए कहा कि विभिन्न देशों के बीच रक्षा सहयोग से तीसरे देशों के हितों और क्षेत्रीय शांति को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए.चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वरिष्ठ कर्नल वू कियान ने कहा कि चीन ने इस पर ध्यान दिया है. उन्होंने कहा कि चीन ने हमेशा इस बात पर जोर दिया है कि संबंधित देशों के बीच रक्षा और सुरक्षा सहयोग से तीसरे पक्ष के हितों को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए या क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए.
कतर में फांसी की सजा से कैसे बचे 8 पूर्व नौसैनिक? जानिए भारत की कूटनीतिक उपलब्धि की Inside Story
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'