Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 27 जून 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार
AajTak
खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम रहा. लोकसभा चुनाव के बाद संसद का पहला सत्र चल रहा है. संसद के पहले सत्र के चौथे दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद एक मौका ऐसा आया जब स्पीकर ओम बिरला कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर भड़क गए. नीट विवाद को लेकर माहौल अभी तक गरमाया हुआ है.
खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम रहा. लोकसभा चुनाव के बाद संसद का पहला सत्र चल रहा है. संसद के पहले सत्र के चौथे दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद एक मौका ऐसा आया जब स्पीकर ओम बिरला कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर भड़क गए. नीट विवाद को लेकर माहौल अभी तक गरमाया हुआ है. गुरुवार को छात्रों के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने NTA के दफ्तर के आगे जोरदार प्रदर्शन किया. समाजवादी पार्टी के प्रमुख और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव के एक बयान को लेकर बीजेपी हमलावर है. दरअसल, अखिलेश ने अयोध्या से नवनिर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद को 'राजा अयोध्या' कहा. उन्होंने कहा कि हमारे साथ लोकतंत्र रक्षक सेनानी अवधेशजी खड़े हैं ये हैं 'राजा अयोध्या'.
'किस पर आपत्ति हो, किस पर नहीं... सलाह मत दिया करो, चलो बैठो', स्पीकर ओम बिरला ने जब दीपेंद्र हुड्डा को लगाई फटकार
लोकसभा चुनाव के बाद संसद का पहला सत्र चल रहा है. संसद के पहले सत्र के चौथे दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद एक मौका ऐसा आया जब स्पीकर ओम बिरला कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर भड़क गए. स्पीकर ओम बिरला ने दीपेंद्र हुड्डा को फटकार लगाई. ऐसा तब हुआ जब केरल की तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित हुए कांग्रेस के शशि थरूर सांसद के रूप में शपथ ग्रहण करने के बाद लौट रहे थे. शशि थरूर ने शपथ लेने के बाद जय संविधान का नारा लगाया
NTA के दफ्तर पर NUSI के कार्यकर्ताओं ने लगाया ताला, पेपर लीक के खिलाफ प्रदर्शन तेज
नीट विवाद को लेकर माहौल अभी तक गरमाया हुआ है. गुरुवार को छात्रों के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने NTA के दफ्तर के आगे जोरदार प्रदर्शन किया. गुरुवार शाम को छात्रों ने प्रदर्शन के दौरान NTA के दफ्तर में ताला जड़ दिया. छात्रों के इस प्रदर्शन की अगुआई कांग्रेस की स्टूडेंट विंग एनएसयूआई कर रही है.
T20 World Cup 2024: बारिश हुई तो रिजर्व-डे में नहीं होगा भारत का सेमीफाइनल, ऐसा क्यों? ICC ने बताई ये वजह
जून 2022 में उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत कर भाजपा के साथ गठबंधन करने वाले शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री बनने के बाद पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न ‘तीर-कमान’ भी अपने पक्ष में कर लिया था. इस बगावत ने शिवसेना को दो धड़ों में बांट दिया, लेकिन इस चुनाव में शिंदे ने साबित कर दिया कि राज्य की जनता उनके नेतृत्व पर भरोसा करती है.
आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 24 नवंबर, 2024 की खबरें और समाचार: महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी नतीजे घोषित हो गए हैं. महाराष्ट्र में जहां एक बार फिर महायुति की सरकार बनेगी तो वहीं झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में INDIA ब्लॉक सरकार बनाने जा रहा है. पर्थ टेस्ट में भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है.
महाराष्ट्र में महायुति की महाविजय हो चुकी है, लेकिन सबसे शानदार प्रदर्शन बीजेपी का रहा है. बीजेपी 132 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी. अब सवाल ये है कि सीएम कौन बनेगा? क्योंकि बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है, तो क्या देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं या फिर एकनाथ शिंदे को ही फिर से सीएम की कुर्सी मिलेगी? देखें मुंबई मेट्रो.