Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 27 अगस्त 2022 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार
AajTak
आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 27 अगस्त 2022 की खबरें और समाचार: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं. यहां उन्होंने खादी उत्सव में भाग लिया है. वहीं बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले में कई और नए खुलासे हुए हैं. जबकि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने पार्टी विधायकों के साथ खूंटी के एक रिसॉर्ट में पहुंच चुके हैं. इन खबरों के साथ ही नोएडा के ट्विन टावर को गिराने को लेकर चल रहा काउंटडाउन और भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप मैच की खबर भी अहम रही है.
टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत के मामले में अब कई नए पहलू सामने आ रहे हैं. इस बीच मुख्य आरोपी सुधीर सांगवान की कॉल डिटेल, सोनाली के परिवार वालों का जांच को लेकर बयान देना और सीबीआई जांच की मांग के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री से मिलने जाना अहम खबर रही है. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गुजरात यात्रा और यहां अटल ब्रिज का लोकार्पण करना भी मुख्य खबरों में से एक है. जबकि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का अपनी पार्टी के विधायकों को खूंटी के एक रिसॉर्ट ले जाना, एशिया कप में भारत-पाकिस्ता के मैच से पहले कैप्टन रोहित शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस करना, नोएडा के ट्विन टावर गिराने को लेकर काउंटडाउन का शुरू होना इत्यादि अहम खबरें रहीं हैं.
'मैं 5-7 मिनट के लिए कमरे से बाहर गया और फिर...' सोनाली के PA और भतीजे के ऑडियो टेप में क्या है?
टिकटॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत मामले में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. सोनाली की मौत के बाद उनके सचिन नाम के भतीजे ने पीए सुधीर सांगवान को फोन किया था. इसका एक ऑडियो वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में सचिन फोन पर सुधीर से घटना की जानकारी ले रहे हैं और सुधीर को उन्हें पूरी तरह गुमराह करते हुए सुना जा सकता है.
'खादी को लोकल से ग्लोबल होने से कोई शक्ति रोक नहीं सकती,' बोले PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दो दिन के गुजरात दौरे पर पहले अहमदाबाद पहुंचे हैं. यहां वे साबरमती रिवरफ्रंट में खादी उत्सव को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि आज खादी को लेकर जागरूकता की जरूरत है. जो देश अपना इतिहास भूल जाते, वो नया इतिहास नहीं बना पाते हैं. खादी हमारी विरासत का अभिन्न हिस्सा है. अगर हम अपनी विरासत को संभालकर रखेंगे तो दुनिया भी हमारा सम्मान करेगा. पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले दिनों में खादी को लोकल से ग्लोबल होने से कोई शक्ति रोक नहीं सकती है.
झारखंड में भी रिजॉर्ट पॉलिटिक्स! महागठबंधन के विधायक 3 बसों में खूंटी शिफ्ट
जून 2022 में उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत कर भाजपा के साथ गठबंधन करने वाले शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री बनने के बाद पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न ‘तीर-कमान’ भी अपने पक्ष में कर लिया था. इस बगावत ने शिवसेना को दो धड़ों में बांट दिया, लेकिन इस चुनाव में शिंदे ने साबित कर दिया कि राज्य की जनता उनके नेतृत्व पर भरोसा करती है.
आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 24 नवंबर, 2024 की खबरें और समाचार: महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी नतीजे घोषित हो गए हैं. महाराष्ट्र में जहां एक बार फिर महायुति की सरकार बनेगी तो वहीं झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में INDIA ब्लॉक सरकार बनाने जा रहा है. पर्थ टेस्ट में भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है.
महाराष्ट्र में महायुति की महाविजय हो चुकी है, लेकिन सबसे शानदार प्रदर्शन बीजेपी का रहा है. बीजेपी 132 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी. अब सवाल ये है कि सीएम कौन बनेगा? क्योंकि बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है, तो क्या देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं या फिर एकनाथ शिंदे को ही फिर से सीएम की कुर्सी मिलेगी? देखें मुंबई मेट्रो.