Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 21 सितंबर, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार
AajTak
हरियाणा की राजनीति में कुमारी शैलजा को लेकर बड़ी हलचल मची हुई है। बीजेपी ने उन्हें पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया है. आंध्र प्रदेश के सीएम एन. चंद्रबाबू नायडू के दावे से तहलका मच गया है और धार्मिक और राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है, जिसमें जगन मोहन रेड्डी की सरकार भी घेरे में आ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी दौरे पर रवाना हो गए हैं, जहां वे क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि कुमारी शैलजा कांग्रेस में अपमानित हुई हैं और बीजेपी उन्हें अपने साथ लाने के लिए तैयार है. यह बयान हरियाणा की राजनीति में नए समीकरण बदलने की संकेत दे रहा है. आंध्र प्रदेश के सीएम एन. चंद्रबाबू ने आरोप लगाया है कि पिछले सरकार के दौरान तिरुपति के लड्डुओं में पशु चर्बी का इस्तेमाल हुआ था। यह एक बड़ा धार्मिक और राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी दौरे पर रवाना हो गए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि वे राष्ट्रपति बाइडेन और अन्य नेताओं के साथ मिलने के लिए उत्सुक हैं.
'कांग्रेस में दलित बहन का अपमान हुआ, वो आएं, हम मिलाने के लिए तैयार...', बीच चुनाव खट्टर का शैलजा को ऑफर
खट्टर की इस टिप्पणी ने हरियाणा की चुनावी राजनीति में हलचल मचा दी है, खासकर तब जब कुमारी शैलजा पिछले हफ्ते से पार्टी के प्रचार से दूर हैं. हालाँकि वे अपने घर पर समर्थकों से मिल रही हैं, लेकिन क्षेत्र में सक्रिय नहीं दिख रही हैं. दलित वोट बैंक की राजनीति करने वाली पार्टियां भी शैलजा को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही हैं.
तिरुपति लड्डू विवाद: घी खरीद में ठेके के नियमों का उल्लंघन, कंपनी ने नहीं दिया NABL सर्टिफिकेट, TTD की भी घोर लापरवाही?
आजतक के हाथ घी के टेंडर की कॉपी लगी है जिसने खरीद प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर दिए हैं. सूत्रों के मुताबिक टेंडर की शर्तों का उल्लंघन किया गया और घी को जांच के लिए नहीं भेजा गया. टेंडर के क्लॉज 80 के अनुसार आपूर्ति की गई घी की प्रत्येक खेप के लिए एनएबीएल सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना जरूरी है.
अमेरिका दौरे पर रवाना हुए पीएम नरेंद्र मोदी, क्वाड शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'