Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 18 मई, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार
AajTak
आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 18 मई, 2024 की खबरें और समाचार: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से हुई मारपीट का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. हरियाणा के नूंह में एक टूरिस्ट बस में आग लगने से 9 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई है. आईपीएल के एक मैच में शुक्रवार को लखनऊ ने मुंबई को 18 रन से हरा दिया.
सांसद स्वाति मालीवाल की पिटाई का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. स्वाति ने आरोप लगाया कि सीसीटीवी के साथ छेड़छाड़ की जा रही है. हरियाणा के नूंह में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां टूरिस्ट बस में आग लगने से 9 लोगों की मौत हो गई है. मुंबई में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र माओवादी है जो अगर लागू हुआ तो देश दिवालिया हो जाएगा. इंडियन प्रीमियर लीग के एक मैच में शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 18 रनों से हरा दिया. पढ़ें आज की पांच अहम खबरें-
'ये लोग घर के CCTV से छेड़छाड़ करवा रहे हैं...', डीपी चेंज करने के बाद स्वाति का नया आरोप दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर सांसद स्वाति मालीवाल की पिटाई का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. पहले आप सांसद संजय सिंह ने स्वीकार किया था कि विभव कुमार ने स्वाति से अभद्रता की थी, वहीं शुक्रवार को AAP ने यू-टर्न लेते हुए स्वाति पर लगे आरोपों से पल्ला झाड़ लिया और उन्हें बीजेपी का मोहरा बता दिया. इन सबके बीच स्वाति ने आरोप लगाया कि सीसीटीवी के साथ छेड़छाड़ की जा रही है.
हरियाणा: धार्मिक स्थलों का दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस में लगी आग, 9 की मौत हरियाणा (Haryana) के नूंह में टूरिस्ट बस में लग लगने से बड़ा हादसा हो गया है. यह हादसा नूंह जिले के तावडू उपमंडल की सीमा से गुजर रहे कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर हुआ है. इस दौरान बस में करीब 60 लोग सवार थे, जिसमें से 9 लोगों की मौत हो चुकी है और 24 लोग घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक यह हादसा देर रात करीब 01:30 बजे हुआ. बता दें कि बस में सवार ज्यादातर लोग धार्मिक स्थलों के दर्शन करने निकले थे, जो बनारस और वृंदावन से दर्शन करके वापस आ रहे थे.
'कांग्रेस का घोषणापत्र माओवादी, लागू हुआ तो दिवालिया हो जाएगा देश', मुंबई में बोले PM मोदी लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के मुंबई में चुनाव प्रचार किया. अपनी रैली के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस का 'माओवादी' घोषणापत्र लागू हो गया तो भारत दिवालिया हो जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र लागू होते ही आर्थिक वृद्धि पर ब्रेक लग जाएगा और यह दिवालियापन की ओर ले जाएगा.
आखिरी मैच जीतकर भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई लखनऊ सुपर जायंट्स, अपने घर में हारी मुंबई इंडियंस
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के मैच नंबर-67 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 18 रनों से हरा दिया. शुक्रवार (17 मई) को मुंबई वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस मैच में लखनऊ ने मेजबान टीम को जीत के लिए 215 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा करते हुए वह 6 विकेट पर 196 रन ही बना सकी. इस शानदार जीत के बावजूद लखनऊ की टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई. मुंबई पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी थी.
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'