Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 14 सितंबर 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार
AajTak
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुरुक्षेत्र में एक मेगा रैली की. इस दौरान उन्होंने भरोसा जताया कि हरियाणा में फिर बीजेपी की सरकार बनेगी. हरियाणा में बीजेपी की हैट्रिक तय है. वहीं, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में धमाके की खबर सामने आई है. इस घटना में एक शख्स घायल हो गया है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुरुक्षेत्र में एक मेगा रैली की. इस दौरान उन्होंने भरोसा जताया कि हरियाणा में फिर बीजेपी की सरकार बनेगी. हरियाणा में बीजेपी की हैट्रिक तय है. वहीं, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में धमाके की खबर सामने आई है. इस घटना में एक शख्स घायल हो गया है. पढ़िए शनिवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
'कांग्रेस राज में विकास सिर्फ एक जिले तक सीमित था', कुरुक्षेत्र की रैली में बोले पीएम मोदी
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुरुक्षेत्र में एक मेगा रैली की. इस दौरान उन्होंने भरोसा जताया कि हरियाणा में फिर बीजेपी की सरकार बनेगी. हरियाणा में बीजेपी की हैट्रिक तय है. रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम नायब सैनी की तारीफ की. साथ ही कहा कि बीजेपी जो कहती है वो जरूर करती है. दो दिन पहले हमने एक बहुत बड़ा फैसला लिया है, जिसका लाभ हरियाणा को मिलेगा. हमने तय किया है कि 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा.
कोलकाता में धमाका, जांच के दौरान बैग फटा, एक शख्स जख्मी पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में धमाके की खबर सामने आई है. इस घटना में एक शख्स घायल हो गया है. घायल व्यक्ति को एनआरएस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
'परीक्षाओं की पवित्रता हर कीमत पर बनी रहनी चाहिए', पेपर लीक के मुद्दे पर बोले कर्नाटक के शिक्षा मंत्री मधु बंगारप्पा
इंडिया टुडे के 'माइंड रॉक्स' इवेंट में कर्नाटक के प्राइमरी एंड सेकेंडरी एजुकेशन मिनिस्टर और शिवमोगा के सोराबा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक मधु बंगारप्पा ने शिरकत की. वह कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में बतौर प्रोड्यूसर, डिस्ट्रीब्यूटर और एक्टर भी सक्रिय हैं. मॉडरेटर नागार्जुन संग बातचीत में उन्होंने राजनीति से लेकर सिनेमा तक हर मुद्दे पर अपने विचार रखे और सवालों के जवाब दिए. मधु बंगारप्पा ने ऍल पचिनो (Al Pacino) और कमल हासन (Kamal Haasan) को अपना फेवरेट एक्टर बताया.
महाकुंभ 2025: 'मसानी गोरख, बटुक भैरव, राघव, माधव, सर्वेश्वरी, जगदीश्वरी या फिर जगदीश...', महाकुंभ में आए इस संन्यासी से जब नाम पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये मेरे नाम हैं, कौन सा बताऊं. IIT मुंबई के इस एयरोस्पेस इंजनीयिर की कहानी जितनी उतार-चढ़ावों से भरी है उतना ही रहस्य उनकी जिंदगी को लेकर है. करोड़ों का पैकेज, कॉरपोरेट का आकर्षण छोड़कर प्रयागराज की रेती पर क्या कर रहा है ये युवा योगी?
दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने वाल्मीकि मंदिर में जूते बांटे, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के खिलाफ केस चलाने की मंजूरी गृह मंत्रालय ने दे दी है. प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को खराब करने और लोगों के बीच भय फैलाने की बात कही गई है. चुनावी माहौल में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है.
सरनाईक ने इस बात पर जोर दिया कि सार्वजनिक जगहों पर वाहनों के अनियंत्रित पार्किंग से कई समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं. इसमें एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड जैसी आपातकालीन सेवाओं का अवरुद्ध होना भी शामिल है. उन्होंने कहा कि कई सोसाइटियों में खुले स्थानों को पार्किंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जिससे आपातकालीन सेवाओं के संचालन में बाधा आती है.
Union Budget 2025: टैक्स स्लैब में बदलाव... सीनियर सिटीजन को छूट, बजट में हो सकते हैं ये बड़े ऐलान!
विशेषज्ञों का सुझाव है कि सरकार को धारा 80TTA (बचत खाते के ब्याज) के तहत कटौती की सीमा को 10,000 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये करने पर विचार करना चाहिए. इसी तरह, वे धारा 80TTB के तहत सीनियर सिटीजन के लिए कटौती की सीमा को बढ़ाने की सिफारिश करते हैं, जो वर्तमान में 50,000 रुपये है.