Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 14 जून 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार
AajTak
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय, गुरुवार (15 जून) दोपहर को गुजरात के कच्छ जिले के जखाऊ बंदरगाह के पास पहुंचेगा. शिंदे सरकार का मंगलवार को अखबारों में एक विज्ञापन प्रकाशित हुआ है, जिस पर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम एकनाथ शिंदे का फोटो लेकिन बाल ठाकरे का फोटो नहीं है. इस पर ठाकरे गुट ने शिंदे को घेरा लिया है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय, गुरुवार (15 जून) दोपहर को गुजरात के कच्छ जिले के जखाऊ बंदरगाह के पास पहुंचेगा. शिंदे सरकार का मंगलवार को अखबारों में एक विज्ञापन प्रकाशित हुआ है, जिस पर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम एकनाथ शिंदे का फोटो लेकिन बाल ठाकरे का फोटो नहीं है. इस पर ठाकरे गुट ने शिंदे को घेरा लिया है. बसपा सुप्रिमो मायावती ने बड़ा दांव खेला है. उन्होंने अपने भतीजे आकाश आनंद को चार राज्यों की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. राजस्थान के अजमेर जिले में एक होटल कर्मचारी को पीटने के आरोप में एक आईएएस और आईपीएस अधिकारी समेत पांच सरकारी कर्मचारियों को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया.
1- Cyclone Biparjoy: 165 KM की रफ्तार से गुजरात तट की ओर बढ़ रहा बिपरजॉय, Live Tracker में देखें मूवमेंट और लोकेशन
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय, गुरुवार (15 जून) दोपहर को गुजरात के कच्छ जिले के जखाऊ बंदरगाह के पास पहुंचेगा. जिसकी अधिकतम रफ्तार यानी हवा की गति 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक होगी. तट से टकराने के बाद इसकी रफ्तार धीमी हो जाएगी. लाइव ट्रैकर के मुताबिक, फिलहाल चक्रवाती तूफान बिपरजॉय 165 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ रहा है.
2- 'जो बालासाहेब का ना हुआ, वो मोदी का क्या होगा', CM शिंदे पर उद्धव गुट का वार
शिंदे सरकार का मंगलवार को अखबारों में एक विज्ञापन प्रकाशित हुआ है, जिस पर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम एकनाथ शिंदे का फोटो लेकिन बाल ठाकरे का फोटो नहीं है. इस पर ठाकरे गुट ने शिंदे को घेरा लिया है. वहीं अब सामना में एक संपादकीय प्रकाशित हुआ है, जिसमें इस विज्ञापन के जरिए महाराष्ट्र सरकार में फूट पड़ने का दावा किया गया है.
3- मायावती ने भतीजे आकाश पर खेला बड़ा दांव, राजस्थान-एमपी समेत चार राज्यों में चुनाव की सौंपी जिम्मेदारी
Mahakumbh Third Amrit Snan: महाकुंभ में वसंत पंचमी के अमृत स्नान की शुरुआत हो चुकी है. इस मौके पर ऑपरेशन इलेवन चलाकर क्राउड मैनेजमेंट स्पेशल प्लान के तहत व्यवस्था संभाली जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यह योजना बनाई गई है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिहाज से वन वे रूट तैयार किया गया है. इ
दिल्ली पुलिस ने बंबीहा और नीरज बवाना गैंग से जुड़े तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस गिरफ्तारी से गुरुग्राम में 14 जनवरी को हुई गोलीबारी का केस सुलझ गया है, जिसमें 24 राउंड फायरिंग की गई थी. पकड़े गए अपराधियों की पहचान सुनील यादव उर्फ लाला, ललित उर्फ राहुल और फहीम उर्फ लंगड़ा के रूप में हुई है.
प्रयागराज में जारी महाकुंभ में श्रद्धालुओं को पहुंचना जारी है. 3 फरवरी को बसंत पंचमी के दिन अमृत स्नान होना है और इस खास मौके पर संगम में आस्था की डुबकी लगाने श्रद्धालु महाकुंभ पहुंच रहे हैं. इस बीच, प्रयागराज के लेटे हुए हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. देखें ग्राउंड रिपोर्ट.
नागपुर में एक शिक्षक महिलाओं के वॉशरूम का वीडियो बनाते पकड़ा गया है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और जांच में उसने कई बार ऐसा करने की पुष्टि हुई. पुलिस ने अन्म महिलाओं से अपील की है कि अगर उन्हें वीडियो बनाने का संदेह है, तो वे पुलिस को इसकी शिकायत कर सकती हैं. यह घटना महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को लोकसभा और गुरुवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे. इसके इतर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा पर बोलेंगे. इस चर्चा की शुरुआत सोमवार को दक्षिण दिल्ली से बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी करेंगे, जबकि रविशंकर प्रसाद प्रस्ताव का समर्थन करेंगे.