
Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 10 मार्च 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार
AajTak
ईडी ने भूपेश बघेल के घर से कथित तौर पर भारी मात्रा में कैश बरामद की और इसे गिनने के लिए मशीनें लाई गई हैं. दुबई से सोना तस्करी कर बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पकड़ी गईं कन्नड़ अभिनेत्री रन्या राव को सोमवार को अदालत में पेश किया गया. डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की पर निशाना साधा है और पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन से बेतहाशा पैसे हड़पने के आरोप लगाए हैं. रविंद्र जडेजा ने संन्यास को लेकर कोई अफवाह ना फैलाने की अपील की.
ईडी ने भूपेश बघेल के घर से कथित तौर पर भारी मात्रा में कैश बरामद की और इसे गिनने के लिए मशीनें लाई गई हैं. महू हिंसा पर शहर काजी मोहम्मद जाबिर ने कहा कि प्रशासन को तो भारत-पाकिस्तान के मैच का मालूम था. लेकिन, शायद नहीं पता था कि भारत-न्यूजीलैंड मैच में भी कानून व्यवस्था गड़बड़ा सकती है. रन्या राव ने सोने की तस्करी मामले में डीआरआई अधिकारियों पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया. ट्रंप ने कहा कि जेलेंस्की ने बाइडेन से इस तरह पैसे लिए, जैसे कोई बच्चा किसी से कैंडी लेता है. जडेजा ने संन्यास पर अफवाह नहीं फैलाने का आग्रह किया. पढ़िए सोमवार शाम की 5 बड़ी खबरें...भूपेश बघेल के घर से भारी मात्रा में कैश बरामद! ED ने मंगाई नोट गिनने की मशीन
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर भारी मात्रा में कैश पाए जाने के आरोपों के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ा कदम उठाया है. इसकी गिनती के लिए ईडी अधिकारियों ने दो कैश गिनने वाली मशीनें लाई हैं. ईडी ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल से जुड़े एक परिसर से कुछ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और दस्तावेज भी जब्त किए हैं. मामला शराब घोटाले से जुड़ा है.
'दोनों तरफ से पत्थरबाजी हुई, कोई दूध का धुला नहीं', महू हिंसा पर शहर काजी मोहम्मद जाबिर का बयान, दावा- दूसरे पक्ष ने की शुरुआत
महू कस्बे में रविवार देर रात आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की जीत के जश्न के दौरान भड़की हिंसा ने इलाके में तनाव पैदा कर दिया. शहर काजी मोहम्मद जाबिर ने कहा, "मस्जिद के सामने से जुलूस निकालना प्रतिबंधित था, फिर भी ऐसा किया गया. मस्जिद के पास शरारत हुई और मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि शुरुआत दूसरे पक्ष से हुई. दोनों तरफ से पत्थरबाजी हुई, कोई दूध का धुला नहीं है. मुस्लिमों की दुकानें और गाड़ियां भी जलीं. प्रशासन की चूक भी रही'.
'DRI अधिकारियों ने गालियां दीं', कोर्ट में छलके एक्ट्रेस रन्या राव के आंसू, मानसिक उत्पीड़न का लगाया आरोप
दुबई से सोना तस्करी कर बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पकड़ी गईं कन्नड़ अभिनेत्री रन्या राव को सोमवार को अदालत में पेश किया गया. अदालत में सुनवाई के दौरान रन्या ने डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) के अधिकारियों पर मानसिक उत्पीड़न और गाली देने का आरोप लगाया. इस दौरान वह कोर्ट में रो पड़ीं. जबकि अधिकारियों ने उनके आरोपों को खारिज कर दिया है और कहा कि एक्ट्रेस जांच में सहयोग नहीं कर रही हैं.

महाकुंभ के दौरान मची भगदड़ के बाद होली पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेलवे ने बड़ी तैयारी की है. क्राउड मैनेजमेंट सिस्टम को लागू किया गया है और जो टेंपरेरी वेटिंग एरिया स्टेशन के बाहर बनाया गया था अब इसे परमानेंट वेटिंग एरिया में बदल दिया गया है. यहीं पर टिकट काउंटर की व्यवस्था भी की गई है.

ईडी ने भूपेश बघेल के घर से कथित तौर पर भारी मात्रा में कैश बरामद की और इसे गिनने के लिए मशीनें लाई गई हैं. दुबई से सोना तस्करी कर बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पकड़ी गईं कन्नड़ अभिनेत्री रन्या राव को सोमवार को अदालत में पेश किया गया. डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की पर निशाना साधा है और पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन से बेतहाशा पैसे हड़पने के आरोप लगाए हैं. रविंद्र जडेजा ने संन्यास को लेकर कोई अफवाह ना फैलाने की अपील की.

राजस्थान के भीलवाड़ा और विजयनगर में कथित लव जिहाद, धर्मांतरण और गैंगरेप की घटनाओं के विरोध में हिंदू संगठनों ने बंद का आह्वान किया. भीलवाड़ा में व्यापार और उद्योग ठप रहे. प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. कलेक्टर ने कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं और पुलिस अधीक्षक ने जगह-जगह पुलिस तैनात की है. VIDEO

भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर देश को गौरवान्वित किया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया. इस जीत के बाद देशभर में जश्न का माहौल है. दिल्ली, अंबाला, हैदराबाद समेत कई शहरों में लोग तिरंगा लेकर सड़कों पर उतरे. प्रधानमंत्री मोदी समेत कई नेताओं ने टीम को बधाई दी. फटाफट अंदाज में देखें खबरें.

कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कड़ा संदेश दिया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि कनाडा कभी भी अमेरिका का 51वां राज्य नहीं बनेगा. कार्नी ने कहा कि व्यापार और हॉकी दोनों में कनाडा ही जीतेगा. उन्होंने ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ का मुकाबला करने की बात कही और कहा कि कनाडा तब तक नरमी नहीं बरतेगा जब तक ट्रंप उसे सम्मान नहीं देते. VIDEO