Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 10 नवंबर 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार
AajTak
आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 10 नवंबर 2022 की खबरें और समाचार: आज की अहम खबरों की बात करें तो बिहार के नवादा में एक परिवार ने जहर खाकर मौत को गले लगा लिया है. बताया जा रहा है कि परिवार कर्ज के बोझ के तले दबा था और वसूली वाले प्रताड़ित कर रहे थे. वहीं, टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया और इंग्लैंड का मुकाबला होना है.
आज की अहम खबरों की बात करें तो बिहार के नवादा में एक परिवार ने जहर खाकर मौत को गले लगा लिया है. बताया जा रहा है कि परिवार कर्ज के बोझ के तले दबा था और वसूली वाले प्रताड़ित कर रहे थे. मरने वालों में से घर के मुखिया केदार लाल गुप्ता पत्नी अनिता कुमारी और तीन बच्चे हैं. एलन मस्क की Twitter डील में सऊदी अरब के कारोबारी का निवेश होने के मामले पर बहस छिड़ गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से इस बारे में पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि एलन मस्क अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हैं? वहीं, टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया और इंग्लैंड का मुकाबला होना है. पढ़ें गुरुवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.
1) Bihar: कर्ज के बोझ के तले दबे पूरे परिवार ने मजार पर जाकर खाया जहर, 5 की मौत
बिहार के नवादा में एक परिवार ने जहर खाकर मौत को गले लगा लिया है. बताया जा रहा है कि परिवार कर्ज के बोझ के तले दबा था और वसूली वाले प्रताड़ित कर रहे थे. मरने वालों में से घर के मुखिया केदार लाल गुप्ता पत्नी अनिता कुमारी और तीन बच्चे हैं.
2) 'इतनी शक्तिशाली सरकार और एक सफाई कर्मचारी के खिलाफ यहां आई' CJI चंद्रचूड़ ने खारिज की याचिका
मद्रास हाई कोर्ट ने एक सरकारी स्कूल में पार्ट टाइम जॉब कर रहे सफाई कर्मचारी को स्थाई नियुक्ति में मिलने वाला लाभ देने का आदेश दिया था. इसके खिलाफ तमिलनाडु सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया. जस्टिस चन्द्रचूड़ की बेंच ने कहा कि एक आदमी ने 22 साल तक स्कूल में अपनी सेवा दी. जब वो घर लौट रहा तो वो बिना किसी पेंशन , ग्रेच्युटी के. ये हमारे समाज का निचला स्तर है.
3) Elon Musk के 'सऊदी कनेक्शन' पर बाइडेन की नजर, जांच के घेरे में टेक्निकल रिलेशन
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'