Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 08 दिसंबर 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार
AajTak
सीरिया में हालाात विस्फोटक हो चले है. सीरियाई सेना कमजोर पड़ रही है और लड़ाके एक के बाद एक शहरों पर कब्जा करते चले जा रहे है और अब प्रमुख शहर होम्स पर कब्जा कर लिया है और अब दमिश्क की तरफ बढ़ गए हैं. दिल्ली के फर्श बाजार में व्यापारी सुनील जैन की हत्या के मामले में पुलिस एक नए एंगल से जांच में जुटी है.
सीरिया में हालाात विस्फोटक हो चले है. सीरियाई सेना कमजोर पड़ रही है और लड़ाके एक के बाद एक शहरों पर कब्जा करते चले जा रहे है और अब प्रमुख शहर होम्स पर कब्जा कर लिया है और अब दमिश्क की तरफ बढ़ गए हैं. दिल्ली के फर्श बाजार में व्यापारी सुनील जैन की हत्या के मामले में पुलिस एक नए एंगल से जांच में जुटी है. सवाल उठ रहा है कि दिवाली के दिन हुए डबल मर्डर का बदला लेने आए बदमाशों ने क्या ‘मिस्टेकन आइडेंटिटी’ (गलत पहचान) में सुनील जैन की हत्या कर दी थी. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कतर के दोहा फोरम में एक पैनल डिस्कशन में कहा कि भारत कभी डी-डॉलराइजेशन में शामिल नहीं रहा है. फिलहाल, ब्रिक्स करेंसी बनाने का ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है. पढ़ें आज सुबह की पांच बड़ी खबरें...
1. सीरिया: दमिश्क में गरज रही है विद्रोहियों की तोपें, कब्जे के लिए हो रही खूनी जंग, विशेष विमान से भागे राष्ट्रपति अशद
सीरिया में हालाात विस्फोटक हो चले है. सीरियाई सेना कमजोर पड़ रही है और लड़ाके एक के बाद एक शहरों पर कब्जा करते चले जा रहे है और अब प्रमुख शहर होम्स पर कब्जा कर लिया है और अब दमिश्क की तरफ बढ़ गए हैं. खबर है कि दमिश्क पर भी विद्रोही सेना का कब्जा हो गया है. दमिश्क में विद्रोही कमांडर अपने तोप और साजो-समान सहित पहुंच गये हैं. स्थानीय शहरियों ने दावा किया है कि कई स्थानों पर कब्जे के लिए भीषण जंग चल रही है. कई जगह गन फायरिंग हो रही है.
2. नाम पूछा विराट का, गोली मारी सुनील जैन को, क्या गलत पहचान में हो गई कारोबारी की हत्या? नए खुलासे से दिल्ली पुलिस का सिर चकराया
दिल्ली के फर्श बाजार में व्यापारी सुनील जैन की हत्या के मामले में पुलिस एक नए एंगल से जांच में जुटी है. सवाल उठ रहा है कि दिवाली के दिन हुए डबल मर्डर का बदला लेने आए बदमाशों ने क्या ‘मिस्टेकन आइडेंटिटी’ (गलत पहचान) में सुनील जैन की हत्या कर दी थी. फिलहाल पुलिस Mistaken identity में मर्डर के एंगल पर भी जांच कर रही है. दरअसल, सुनील जैन के साथ स्कूटी पर बैठे सुमित नाम के शख्स ने पुलिस को पूछताछ में जो बताया है, उससे पुलिस भी चौंक गई है.
3. 'डॉलर के खिलाफ नहीं है भारत, ना ही BRICS करेंसी लाने का प्रस्ताव', ट्रंप की 100% टैरिफ वाली धमकी के बाद जयशंकर का बयान
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'