![Aaj Ka Mausam: दिल्ली से लेकर बिहार तक सूरज ढा रहा कहर, भीषण लू से हांफ रहे लोग, जानें मौसम का हाल](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/05/02/2829763-df-gdu-vhiu-4.png?im=FitAndFill=(600,315))
Aaj Ka Mausam: दिल्ली से लेकर बिहार तक सूरज ढा रहा कहर, भीषण लू से हांफ रहे लोग, जानें मौसम का हाल
Zee News
दिल्ली एनसीआर समेत कई इलाकों के लोग गर्मी से जूझ रहे हैं. भीषण गर्मी ने लोगों के साथ-साथ कारोबार पर भी असर डालना शुरू कर दिया है. आसमान से बरस रही आग के कारण लोग बहुत अधिक जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकल रहे हैं.
नई दिल्ली Weather Update Today 2 मई 2024: दिल्ली एनसीआर समेत कई इलाकों के लोग गर्मी से जूझ रहे हैं. भीषण गर्मी ने लोगों के साथ-साथ कारोबार पर भी असर डालना शुरू कर दिया है. आसमान से बरस रही आग के कारण लोग बहुत अधिक जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकल रहे हैं. इस कारण कारोबार में भी मंदी देखने को मिल रही है. भारतीय मौसम विभाग ने वेदर को लेकर जानकारी दी कि भारत के अधिकतर भागों, उत्तर पश्चिम भारत, मध्य भारत के कुछ हिस्सों तथा पूर्वोत्तर प्रायद्वीपीय भारत को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है.