
Aadhaar-Pan Link: लगेगा डबल जुर्माना, बचना है तो 3 दिन में निपटा लें Aadhaar से जुड़ा ये काम
AajTak
Aadhaar-Pan Link: 30 जून के बाद आधार से पैन लिंक करवाने के लिए डबल जुर्माना (Double Fine) भरना पड़ेगा. इसलिए अगर आपने अभी तक ये काम नहीं पूरा किया है, तो जल्द से जल्द निपटा लें.
पैन से आधार को लिंक (Aadhaar-Pan Link) कराने की अंतिम तारीख अब समाप्त होने जा रही है. 30 जून के बाद आधार से पैन लिंक करवाने के लिए डबल जुर्माना (Double Fine) भरना पड़ेगा. इसलिए अगर आपने अभी तक ये काम नहीं पूरा किया है, तो तीन दिन के भीतर इसे निपटा लें. अगर आप 30 जून से पहले अपने पैन को आधार से लिंक करवा लेते हैं, तो जुर्माना कम देना पड़ेगा.
पहले इसके लिए अंतिम तारीख 31 मार्च 2022 तय की गई थी, लेकिन 500 रुपये के जुर्माने के साथ आधार से पैन को लिंक (Pan-Aadhar Link Last Date) करने की तारीख को 30 जून तक बढ़ा दी गई. 31 मार्च से पहले पैन से आधार को लिंक करने की सुविधा बिल्कुल मुफ्त थी.
भरना होगा 1000 रुपये का फाइन
इनकम टैक्स एक्ट (Income Tax Act) की धार 234H के मुताबिक, 31 मार्च 2023 तक पैन को आधार से जोड़ने के लिए 1000 रुपये तक का जुर्माना भरना होगा. अगले साल तक आपका पैन आधार से लिंक कराए बिना भी काम करता रहेगा.
इससे आपको 2022-23 के ITR दाखिल करने और रिफंड की प्रक्रिया में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा, लेकिन 31 मार्च 2023 के बाद आपका पैन डीएक्टिवेट हो जाएगा. इसके बाद आपकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
लग सकता है भारी जुर्मान

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!