Aadhaar Card Helpline: आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए कर्मचारी मांग रहे हैं ज्यादा पैसे तो यहां करें शिकायत
Zee News
Aadhaar Card Helpline No. अगर कोई कर्मचारी आपको आधार को अपडेट करने के लिए ज्यादा पैसे मांगता है तो आप तीन तरीकों से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. वे तीन तरीके हैं - टोल-फ्री नंबर 1947 पर कॉल करें और अपनी शिकायत दर्ज करें, दूसरा help@uidai.gov.in पर एक ईमेल लिखें या यदि आधार कार्ड उपयोगकर्ता कंप्यूटर का जानकार है, तो वह सीधे इस संबंध में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकता है। सीधे यूआईडीएआई लिंक -resident.uidai.gov.in/file-complaint पर लॉग इन करके.
Aadhaar Card Helpline No. अब आधार नामांकन और आधार अपडेट को लेकर शुल्क तय हैं, लेकिन, अगर किसी आधार कार्ड धारक को आधार अपडेट या नामांकन के लिए अतिरिक्त भुगतान करने के लिए कहा जाता है, तो उस स्थिति में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड धारक को अपनी चिंता का समाधान करने के लिए तीन विकल्प सुझाए हैं. यानी की अगर कोई कर्मचारी आपको आधार को अपडेट करने के लिए ज्यादा पैसे मांगता है तो आप तीन तरीकों से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. If you're asked to pay extra while enrolling for Aadhaar or updating details, call 1947 or write to to register your complaint. You can also file your complaint at: New Aadhaar Enrolment and MBU (at 5&15 yrs) are free. Charges for updating Aadhaar are fixed: ₹50 for demographic update & ₹100 for biometric update (with/without demographic update). Call 1947 or write to us at if you are asked to pay extra.
— Aadhaar (@UIDAI)
Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.