98 साल के बुजुर्ग पर 3300 हत्याओं का आरोप, दो साल तक मौत के घाट उतारे गए थे लोग, क्या है पूरा मामला?
AajTak
एक बुजुर्ग शख्स पर 3300 से अधिक लोगों की हत्या का आरोप लगा है. उसकी उम्र इस वक्त 98 साल है. मामले में आगे क्या किया जाएगा, इसका फैसला अदालत करेगी.
एक 98 साल के शख्स पर 3300 लोगों की हत्या का आरोप लगा है. मामले की जानकारी अधिकारियों ने दी है. उन्होंने बताया कि ये शख्स दूसरे विश्व युद्ध के दौरान इन हजारों लोगों की हत्या में शामिल रहा है. इन्हें यातना शिविर में मारा गया था. आरोपी उस वक्त टीनेजर था, जब वो एडोल्फ हिटलर की क्रूर सेना एसएस में काम करता था. उसने ये नौकरी जुलाई 1943 से लेकर फरवरी 1945 तक की थी. वो साक्सेनहाउजेन यातना शिविर में तैनात था.
अभियोजकों ने आरोप लगाया कि शख्स ने उस दौरान 'एसएस गार्ड के सदस्य के रूप में हजारों कैदियों की क्रूर और दुर्भावनापूर्ण हत्या का समर्थन किया था.' साक्सेनहाउजेन बर्लिन के उत्तर में स्थित है. इस शिविर में 200,000 से अधिक लोगों को रखा गया था, जिनमें यहूदी, राजनीतिक कैदी और नाजी उत्पीड़न के अन्य पीड़ित शामिल थे. स्कॉलर्स का मानना है कि यहां लगभग 40,000 से 50,000 कैदी मारे गए थे.
यह भी पढ़ें- कपल ने बेकार पड़े सामान से बनाया अनोखा घर, 28 साल में हुआ तैयार, देखने के लिए लगी लाइन
जीवित नाजियों पर चल रहे मुकदमे बेशक दूसरे विश्व युद्ध को समाप्त हुए कई दशक बीत गए हैं. लेकिन उस समय हत्याओं में शामिल नाजियों पर अब मुकदमे चल रहे हैं. इनमें से कई की मौत हो गई है. जो जीवित बचे हैं, उनकी उम्र 90 साल के पार है. वहीं कथित अपराध के समय इस बुजुर्ग की कम उम्र को देखते हुए हनाउ की एक अदालत यह तय करेगी कि मामले की कार्यवाही शुरू की जाएगी या नहीं.
इससे पहले साल 2011 में पूर्व नाजी गार्ड जॉन डेमजंजुक को सजा दी गई थी. इस केस ने जर्मन कानून में एक मिसाल कायम की. इसके बाद नरसंहार करने वालों के खिलाफ मुकदमों की दौड़ शुरू हो गई. तभी से जर्मीनी में एसएस गार्ड्स रहे लोगों के खिलाफ मुकदमे चल रहे हैं. लेकिन अब ज्यादातर की उम्र बहुत अधिक हो गई है.
इनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कई मामलों में सुनवाई ही नहीं हुई. इसके साथ ही अगर किसी पर दोष साबित हो भी जाए, तो उसे जेल नहीं हो रही. कुछ की जेल की सजा काटने से पहले ही मौत हो गई है.
CBSE Datesheet & Guidelines 2025: सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी. बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर सब्जेक्ट वाइज टाइमटेबल जारी कर दिया है. साथ ही जरूरी दिशानिर्देश भी जारी किए गए हैं. इस साल करीब 44 लाख छात्र सीबीएसई की सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा में बैठेंगे.
Unix ने नया वायरलेस स्पीकर लॉन्च किया है, जो कैरोके माइक के साथ आता है. इस माइक की मदद से हैंडफ्री कॉल्स पर बात भी कर पाएंगे. साथ ही आप इसकी मदद से अपनी आवाज को भी बदल सकते हैं. ये डिवाइस 1200mAh की बैटरी के साथ आता है, जो सिंगल चार्ज में 5 से 6 घंटे का बैटरी बैकअप ऑफर करती है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.
Redmi A4 5G Price in India: शाओमी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जो ब्रांड का सबसे सस्ता 5G फोन है. कंपनी ने Redmi A4 5G को लॉन्च किया है, दो दमदार फीचर्स के साथ 9 हजार रुपये से कम के बजट में आता है. इसमें 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा और 5160mAh की बैटरी दी गई है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
बीते कुछ सालों में, Artificial Intelligence ने कई sectors को revolutionize कर दिया है, और education field पर भी इसका बड़ा असर हुआ है. AI-powered technologies के development के साथ, हमारे सीखने और सिखाने के तरीके में बड़ा transformation हो रहा है. India में, जहां education system vast और diverse है, AI, students के education पाने के तरीके को नया रूप देने में बड़ा रोल निभा सकता है. आइए जानते हैं कि AI teachers भारत में education system को कैसे बदल सकते हैं, और इस बदलाव का students, teachers और पूरे देश पर क्या असर हो सकता है.